एक्ट्रेस अनन्या पांडे का वेकेशन लुक, सफेद मिडी ड्रेस में आईं नजर

एक्ट्रेस अनन्या पांडे का वेकेशन लुक, सफेद मिडी ड्रेस में आईं नजर
X
एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने वेकेशन पर व्हाइट मिडी ड्रेस में सिंपल और स्टाइलिश लुक से फैंस का दिल जीत लिया, इसे आप भी ट्राई कर सकती हैं।

जब बात वेकेशन और स्टाइल की आती है, तो एक्ट्रेस अनन्या पांडे हर बार कुछ ऐसा पहनती हैं जो सादगी और एलिगेंस का खूबसूरत मेल होता है। इस बार भी उन्होंने अपने फैंस को सफेद ड्रेस में दिल जीत लेने वाला लुक दिखाया है। इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई उनकी लेटेस्ट तस्वीरों ने न सिर्फ वेकेशन के बारे में बताया है, बल्कि हर उस लड़की को इंस्पायर भी किया है जो छुट्टियों में कंफर्ट के साथ स्टाइल में दिखना चाहती है।

अनन्या का वेकेशन मूड

बॉलीवुड की यंग और स्टाइलिश एक्ट्रेस अनन्या पांडे इन दिनों वेकेशन के मूड में हैं और उनकी सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई लेटेस्ट तस्वीरें इस बात का सबूत हैं कि वह इस समय को खूब एंजॉय कर रही हैं। इन खूबसूरत तस्वीरों में अनन्या का लुक बेह ड्रीमी और स्टाइलिश नजर आ रहा है। उन्होंने एक सिंपल वाइट मिडी ड्रेस पहन रखी है, जो वेकेशन वॉर्डरोब के लिए एक परफेक्ट चॉइस है।

ड्रेस का मार्डन डिजाइन

अनन्या की इस व्हाइट ड्रेस की बात करें तो यह ड्रेस बेहद सिंपल थी। इसमें स्ट्रैप्स थे जो ऊपर से बॉडी को अच्छे से फिट करते हुए नीचे की ओर जा रहे थे। ड्रेस की यह डिजाइन बहुत ही मॉडर्न होने के साथ-साथ आरामदायक भी लग रही थी। यही वजह है कि इस लुक में स्टाइल और कंफर्ट दोनों का बैलेंस बखूबी देखने को मिला।

अनन्या के स्टड इयररिंग

अनन्या पांडे ने इस लुक के साथ केवल स्टड इयररिंग्स पहने जो उनके आउटफिट के साथ सुंदर लग रहे थे। बालों को उन्होंने न में बांधा हुा था, जिससे उनका चेहरा साफ और फ्रेश दिख रहा था। उनका मेकअप भी बहुत ही नैचुरल था, ब्रश किए हुए आईब्रो, लाइट लिपस्टिक और ग्लोइंग स्किन ने उनके लुक को परफेक्ट वेकेशन लुक बना दिया था।

वेकेशन पर आरामदायक लुक

उनकी लेटेस्ट फोटो डंप देखकर साफ कहा जा सकता है कि अनन्या ने एक ऐसा लुक चुना है जिसमें आराम और एलिगेंस दोनों है। वेकेशन के दौरान जब बहुत ज़्यादा स्टाइलिंग करने का मन न हो, तब इस तरह की ड्रेस एकदम परफेक्ट ऑप्शन होती है। यह ड्रेस फिगर को फ्लैटर करने के साथ-साथ बहुत ही रिलैक्स फील देती है।

अनन्या पांडे का यह व्हाइट ड्रेस लुक हर उस लड़की के लिए प्रेरणा है जो सादगी में खूबसूरती ढूंढ़ती है। उनका नो-मेकअप लुक और क्लासिक हेयरस्टाइल दिखाते हैं कि कैसे कम में भी ज्यादा प्रभाव छोड़ा जा सकता है। यह लुक न सिर्फ ट्रैवल के लिए, बल्कि छुट्टियों पर जाने के लिए बेहतरीन है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story