Ananya Panday: गणेश चतुर्थी पर एक्ट्रेस अनन्या का ट्रेडिशनल लुक, कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान

एक्ट्रेस अनन्या पांडे का सिंपल लुक
X

एक्ट्रेस अनन्या पांडे का ट्रेडिशनल लुक (Image: ananyapanday/instagram)

Ananya Panday: गणेश चतुर्थी पर बॉलीवुड सितारों ने पारंपरिक अंदाज़ में बप्पा का स्वागत किया। इसी बीच एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने सफेद रंग का खूबसूरत सूट पहना।

गणेश चतुर्थी का पर्व पूरे देश में धूमधाम से मनाया जाता है। इस मौके पर लोग न सिर्फ बप्पा का स्वागत करते हैं, बल्कि पारंपरिक परिधानों में भी त्यौहार की रौनक बढ़ाते हैं। बॉलीवुड सितारे भी इसमें पीछे नहीं रहते। हर साल कई सेलेब्रिटीज़ अपने घर पर बप्पा की स्थापना करते हैं और अपने फैंस के साथ जश्न की झलकियां साझा करते हैं।

इस बार एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने भी अपने परिवार के साथ बप्पा का स्वागत किया और इंस्टाग्राम पर खूबसूरत तस्वीरें शेयर कीं। अनन्या का ट्रेडिशनल लुक इतना प्यारा था कि फैन्स उनकी तारीफ किए बिना नहीं रह सके।

सफेद कुर्ता सेट में नजर आईं अनन्या

अनन्या ने गणेश चतुर्थी के मौके पर सफेद रंग का खूबसूरत कुर्ता सेट पहना। यह कुर्ता सेट बेहद आकर्षक लग रहा था। कुर्ते का डीप नेकलाइन गोल्डन और पिंक कलर की एम्ब्रॉयडरी से सजा हुआ था, जिसने पूरे आउटफिट को खूबसूरत बना दिया था।

स्टाइलिश स्लीव्स ने बढ़ाई सुंदरता

इस कुर्ता सेट की खासियत इसकी बेल-बॉटम स्टाइल फुल स्लीव्स थीं, जो लुक को स्टाइलिश और मॉडर्न टच दे रही थीं। इसके अलावा, कुर्ते पर किया गया वर्क इसे त्योहार के मौके के लिए और भी परफेक्ट बना रहा था।

दुपट्टे से कंप्लीट हुआ लुक

अनन्या ने कुर्ता के साथ स्ट्रेट-फिट पैंट्स पहनीं, जिन पर मैचिंग बॉर्डर एम्ब्रॉयडरी की गई थी। साथ ही, उन्होंने एंब्रॉयडर्ड बॉर्डर वाले दुपट्टे को भी लुक का हिस्सा बनाया। इस वजह से उनका पूरा आउटफिट एकदम त्योहारी और एलीगेंट दिख रहा था।

अनन्या के आउटफिट की कितनी है कीमत?

अगर आपको भी अनन्या का यह ट्रेडिशनल लुक पसंद आया है, तो आप इसे अपने वॉर्डरोब में शामिल कर सकती हैं। हालांकि, इसकी कीमत जानकर आप चौंक जाएंगे, यह खूबसूरत कुर्ता सेट लगभग 44,500 का बताया जा रहा है।

अनन्या पांडे का यह लुक इस बात का सबूत है कि त्यौहारों पर पारंपरिक कपड़े पहनकर भी आप बेहद स्टाइलिश और ट्रेंडी नजर आ सकती हैं। अगर आप भी गणेश चतुर्थी, नवरात्रि या किसी और त्यौहार पर सादा लेकिन आकर्षक लुक चाहती हैं, तो सफेद कुर्ता सेट आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। त्यौहारों पर सही आउटफिट न सिर्फ लुक को निखारता है, बल्कि माहौल में चार चांद भी लगा देता है। अनन्या पांडे का सफेद कुर्ता सेट इसी का उदाहरण है, सादगी और शान का परफेक्ट मेल।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story