Ananya Panday: अनन्या पांडे का कूल सैलून लुक, व्हाइट टी-शर्ट और ब्लू जींस में आईं नजर

जब बात बी-टाउन की यंग और स्टाइलिश एक्ट्रेस की आती है, तो अनन्या पांडे का नाम जरूर लिया जाता है। उनका हर लुक फैंस के बीच चर्चा का विषय बन जाता है, चाहे वह रेड कार्पेट पर हो या फिर किसी कैजुअल डे आउट पर जाना हो। हर वक्त् वे खूबसूरत नजर आती हैं। हाल ही में अनन्या पांडे को कैजुअल लुक में देखा गया। व्हाइट टी-शर्ट और ब्लू डेनिम जींस में उनका यह कैजुअल अवतार एक बार फिर यह बताता है कि स्टाइलिश दिखने के लिए भारी-भरकम आउटफिट्स की जरूरत नहीं होती, सिंपल लुक में ग्लैमर की झलक दिखाई जा सकती है।
बता दें, बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे को हाल ही में एक सेलून के बाहर स्पॉट किया गया, जहां वह अपने मेकओवर के लिए पहुंची थीं। इस दौरान वह बेहद कूल और कैजुअल लुक में नजर आईं, जिसने फैंस का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। अनन्या ने व्हाइट कलर की सिंपल टी-शर्ट पहनी थी, जिसे उन्होंने ब्लू डेनिम जींस के साथ पहना हुआ था।
सिर के ऊपर लगाए सनग्लासेस
वैसे उनका लुक सिंपल था, लेकिन खुले बाल और माथे पर रखा सनग्लासेस का स्टाइल उन्हें खूबसूरत बना रहा था। अनन्या के मेकअप की बात करें तो नेचुरल ग्लो साफ नजर आ रहा था। न कोई हैवी मेकअप, न कोई भारी एक्सेसरी, बस एक सिंपल लुक और ढेर सारा स्टाइल। यही वजह है कि उनका यह कैजुअल लुक फैशन लवर्स के बीच खूब पसंद किया जा रहा है।
कॉलेज जाने वाली लड़कियों के लिए परफेक्ट लुक
फैशन के इस दौर में जहां लोग ट्रेंड्स के पीछे भागते हैं, वहीं अनन्या पांडे अपने सिंपल और रियल अप्रोच से यूथ को इंस्पायर कर रही हैं। उनका यह लुक खासतौर पर कॉलेज जाने वाली लड़कियों के लिए एक परफेक्ट स्टाइल गाइड बन गया है।
एक्ट्रेस अनन्या पांडे का यह कैजुअल लुक एक बार फिर यह बताता है कि, फैशन सिर्फ ब्रांड्स या डिजाइनर ड्रेसेज़ तक सीमित नहीं होता। सादगी, आत्मविश्वास और सही स्टाइलिंग से कोई भी साधारण लुक को खास बनाया जा सकता है। अगर आप भी कैजुअल आउटफिट्स में स्टाइलिश दिखना चाहती हैं, तो अनन्या पांडे के इस सिंपल लुक को अपना सकती हैं।
