Ananya Panday Chirtsmas Vibe: क्रिसमस के लिए कैजुअल स्टाइल तलाश रहीं हैं? अनन्या का ये लुक देखिए

अनन्या पांडे
X

एक्ट्रेस अनन्या पांडे (Image: varindertchawla)

Ananya Panday Chirtsmas Vibe: क्रिसमस पार्टी के लिए एक्ट्रेस अनन्या पांडे का ऑल व्हाइट लुक बना फैशन इंस्पिरेशन, आप भी कर सकती हैं ट्राई।

Ananya Panday Chirtsmas Vibe: क्रिसमस आते ही जहां हर कोई रेड, ग्रीन और ग्लिटर आउटफिट्स की प्लानिंग में जुट जाता है। वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने बिल्कुल अलग ड्रेस चुना। हाल ही में सामने आए उनके कैजुअल लुक ने यह बता दिया कि, व्हाइट रंग के आउटफिट में भी आप खूबसूरत लग सकती हैं।

ऑल व्हाइट आउटफिट में दिखीं अनन्या

अनन्या पांडे को इस बार ऑल व्हाइट कैजुअल लुक में देखा गया। उन्होंने व्हाइट टी-शर्ट के साथ व्हाइट स्कर्ट पहनी हुई थी, जो देखने में बेहद क्लासी लग रही थी। उनका यह आउटफिट न तो ज्यादा ओवर था और न ही जरूरत से ज्यादा सिंपल था।

टी-शर्ट और स्कर्ट का परफेक्ट बैलेंस

अनन्या की व्हाइट टी-शर्ट बॉडी-फिटेड थी, जो उनके लुक को सुंदर बना रहा था। वहीं उनकी व्हाइट स्कर्ट ने एक सॉफ्ट टच जोड़ दिया था। टॉप और स्कर्ट का यह कॉम्बिनेशन न सिर्फ डे आउटिंग, बल्कि क्रिसमस पार्टी जैसे खास मौके के लिए भी परफेक्ट हो सकता है।

व्हाइट स्नीकर्स ने दिया कूल लुक

अपने आउटफिट को और ज्यादा कम्फर्टेबल और यूथफुल बनाने के लिए अनन्या पांडे ने व्हाइट स्नीकर्स पहने थे। स्नीकर्स की वजह से उनका लुक और ज्यादा कूल नजर आया। यह स्टाइल उन लड़कियों के लिए बेहतरीन आइडिया है, जो पार्टी में हील्स नहीं पहनना चाहती हैं।

अनन्या की नेचुरल ब्यूटी

अनन्या पांडे ने अपने इस लुक के साथ न्यूड लिप्स और सॉफ्ट आई मेकअप रखा था। इसके अलावा बालों को खुला और सिंपल रखा था। इसलिए पूरा फोकस उनके आउटफिट पर ही रह गया। खास बात यह है कि, जहां ज्यादातर लोग क्रिसमस पर रेड और शिमरी आउटफिट्स चुनते हैं, वहीं अनन्या का यह व्हाइट लुक फेस्टिव वाइब्स दे सकता है।

क्रिसमस डे पर रिलीज होगी ये फिल्म

अनन्या पांडे इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ को लेकर भी सुर्खियों में हैं। यह फिल्म क्रिसमस डे पर रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में अनन्या के साथ एक्टर कार्तिक आर्यन भी नजर आएंगे। फैंस इस जोड़ी को बड़े पर्दे पर देखने के लिए काफी उत्सुक हैं।

एक्ट्रेस अनन्या पांडे का यह कैजुअल लुक और उनकी अपकमिंग फिल्म, दोनों ही इस क्रिसमस को और खास बना रहे हैं। जहां एक तरफ उनका स्टाइल यंग जनरेशन को फैशन इंस्पिरेशन दे रहा है, वहीं दूसरी तरफ उनकी फिल्म मनोरंजन का डोज देने के लिए तैयार है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story