Ananya Panday: एक्ट्रेस अनन्या पांडे का देसी लुक, पीले बंधनी लहंगे में आईं नजर

अनन्या पांडे
X

एक्ट्रेस अनन्या पांडे (Image: ananyapanday)

Ananya Panday: फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ के प्रमोशन के दौरान एक्ट्रेस अनन्या पांडे का पीला बंधनी लहंगा यंग ऑडियंस को आकर्षित कर रहा है।

Ananya Panday: एक्ट्रेस अनन्या पांडे जब भी किसी प्रमोशन में नजर आती हैं, उनका लुक चर्चा का विषय बन जाता है। इस बार ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ के प्रमोशन के दौरान अनन्या नेर ट्रेडिशनल लुक अपनाया था। जिसने यंग ऑडियंस को खास तौर पर आकर्षित कर दिया है।

बता दें, अनन्या ने पीले रंग का बंधनी लहंगा सेट पहना, जिसमें रंग, टेक्सचर का शानदार तालमेल देखने को मिला। बंधनी जैसी पारंपरिक कला को इस लहंगे में मॉडर्न तरीके से पेश किया गया था। इसी वजह से ये उनपर काफी खूबसूरत लग रहा था।

अनन्या का ब्लाउज कैसा था

इस लहंगे के साथ पहना गया ब्लाउज का डिजाइन सुंदर था। ब्लाउज का शेप बंधनी प्रिंट को पूरी तरह उभरने का मौका दे रहा है। इसका क्रॉप लेंथ लुक को हल्का, आरामदायक बना रहा है। ट्रेडिशनल लहंगे के साथ ऐसा मॉडर्न ब्लाउज इस बात का बेहतरीन उदाहरण है कि आज का इंडियन फैशन किस तरह परंपरा और ट्रेंड का संतुलन बना रहे हैं।

‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ के प्रमोशन के लिए अनन्या का यह लुक बेहद सादगी भरा था। यह आउटफिट किसी हैवी स्टेज लाइटिंग के लिए नहीं, बल्कि दिन की रोशनी में नेचुरली चमकने के लिए डिजाइन किया गया था। यह लुक यूथफुल, फ्रेश और बिना ज्यादा तामझाम के नजर आया, जो आज के समय में मॉडर्न इंडियन ड्रेसिंग की पहचान बन चुका है।


ज्वेलरी में सादगी देखने को मिली

एक्सेसरीज को अनन्या ने कम रखा। उन्होंने गोल्ड झुमके और उसी रंग की चूड़ियां पहनीं, जो आउटफिट के साथ अच्छे लग रहे थे। साथ ही हरियाली के बीच पोज देते समय झुमकों और चूड़ियों की हल्की-सी चमक लुक को अलग बना रही थी। इसके अलावा एक छोटी-सी बिंदी भी खास आकर्षण का केंद्र रही। यह बिंदी पूरे आउटफिट को ट्रेडिशनल जड़ों से जोड़ती है।

ग्लोइंग मेकअप ने बढ़ाई खूबसूरती

मेकअप की बात करें तो अनन्या ने फ्रेश और ग्लोइंग लुक चुना। गालों पर टोन ब्लश और होंठों पर नेचुरल शेड रखा गया। यह मेकअप आउटफिट के ब्राइट येलो कलर के साथ परफेक्टली मैच कर रहा था और पूरे लुक को ज्यादा सुंदर बना रहा था। वहीं उन्होंने अपने बालों को सॉफ्ट वेव्स में खुला छोड़ा, जो इस पूरे लुक को पूरा कर रहे थे।

एक्ट्रेस अनन्या पांडे का यह लुक बहुत सोच-समझकर स्टाइल किया गया, लेकिन देखने में बिल्कुल नेचुरल लग रहा था। यही वजह है कि यह स्टाइल आज की यंग ऑडियंस से तुरंत कनेक्ट करता है। यह आउटफिट उन लोगों के लिए एक परफेक्ट इंस्पिरेशन है, जो ट्रेडिशनल और इंडियन फैशन को मॉडर्न तरीके से पहनना चाहते हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story