Ananya Panday: एक्ट्रेस अनन्या का एयरपोर्ट लुक, प्लाजो और क्रॉप टॉप में आईं नजर

एक्ट्रेस अनन्या का एयरपोर्ट लुक, प्लाजो और क्रॉप टॉप में आईं नजर
X

एक्ट्रेस अनन्या पांडे का एयरपोर्ट लुक (Image: varinder chawla)

Ananya Panday: एक्ट्रेस अनन्या पांडे एयरपोर्ट पर व्हाइट क्रॉप टॉप और पिंक प्लाजो में नजर आईं. नो-मेकअप लुक और सिंपल स्टाइल ने फैंस का दिल जीत लिया.

जब बात आती है बॉलीवुड स्टार्स की एयरपोर्ट लुक की, तो हर कोई चाहता है कि उनका अंदाज कैमरे में कैद हो और चर्चा में बना रहे। कुछ सितारे जहां फैशन के पीछे भागते हैं, वहीं कुछ अपनी सादगी से दिल जीत लेते हैं। हाल ही में एक्ट्रेस अनन्या पांडे एयरपोर्ट पर नजर आईं और उनका अंदाज बता गया कि, सिंपल रहकर भी कितना ग्लैमरस दिखा जा सकता है।

अनन्या पांडे का क्लासी लुक

अनन्या ने इस बार चुना एक व्हाइट क्रॉप टॉप और उसके साथ पहना गुलाबी प्लाजो। ये कॉम्बिनेशन भले ही सिंपल था, लेकिन उस पर उनका आत्मविश्वास और पर्सनैलिटी इस आउटफिट को खास बना रहे थे। अनन्या ने अपने बालों को खुला छोड़ा और सिर पर लगाया स्टाइलिश चश्मा। बिना ज्यादा मेहनत किए, उन्होंने खुद को फ्रेश और ट्रेंडी दिखाया। इस लुक से साफ था कि कभी-कभी कम मेकअप और नैचुरल अंदाज ही सबसे ज्यादा असरदार होता है।

जल्दी में भी परफेक्ट

खबरों के मुताबिक, अनन्या काफी जल्दी में थीं क्योंकि उनकी फ्लाइट निकलने वाली थी। लेकिन इसके बावजूद उनका लुक कैमरे में परफेक्ट कैद हुआ। ये साबित करता है कि एक्ट्रेस अपनी कम्फर्ट और स्टाइल के बीच बैलेंस बनाने में एक्सपर्ट हैं।

नो-मेकअप और नेचुरल चार्म

जहां कई स्टार्स एयरपोर्ट पर भी हैवी मेकअप करके आते हैं, वहीं अनन्या ने इस बार नो-मेकअप लुक अपनाया। उनका नैचुरल चार्म फैंस को और भी ज्यादा रियल और रिलेटेबल लगा। इस सादगी ने फैंस को इंप्रेस करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

फैंस का रिएक्शन

जैसे ही अनन्या की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आईं, फैंस ने उनकी सादगी की जमकर तारीफ की। किसी ने उन्हें “क्यूट और नैचुरल” कहा तो किसी ने लिखा कि “अनन्या का स्टाइल हमेशा फ्रेश लगता है।”

एक्ट्रेस अनन्या पांडे का एयरपोर्ट लुक इस बार भले ही सादा था, लेकिन उसमें जो सहजता और आत्मविश्वास झलक रहा था, वही उनकी असली खूबसूरती है। उन्होंने साबित कर दिया कि हर बार हाई-फैशन जरूरी नहीं, बल्कि सादगी भी एक नया ट्रेंड बना सकती है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story