KBC 17: अमिताभ बच्चन होस्ट करेंगे 'केबीसी 17', शुरू की शूटिंग की की तैयारी, नई तस्वीरों में दिखा नया अंदाज

अमिताभ बच्चन 'केबीसी 17' होस्ट करेंगे
Amitabh Bachchan: मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने अपने फैंस के लिए खुशखबरी शेयर की है। फैंस को बड़ी राहत देते हुए उन्होंने साफ कर दिया है कि वह ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (KBC) के 17वें सीजन में भी होस्ट की भूमिका निभाएंगे। हाल ही में यह अटकलें तेज थीं कि सलमान खान शो में बतौर होस्ट उनकी जगह ले सकते हैं, लेकिन बिग बी ने खुद अपनी तस्वीरें साझा कर ये साफ कर दिया कि वह शो की तैयारियों में जुट चुके हैं।
बिग बी की पुष्टि
अमिताभ बच्चन ने बुधवार को अपने ब्लॉग पर कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें वह शो के सेट पर कंप्यूटर के सामने बैठे नज़र आ रहे हैं और किसी से बातचीत कर रहे हैं। उन्होंने मल्टीकलर जैकेट, सफेद टोपी और चश्मा पहना हुआ है।


इन तस्वीरों के साथ उन्होंने लिखा- "शुरू कर दिया काम... और तैयारी शुरू… लोगों के बीच लौटने का समय... उनके सपनों को साकार करने का अवसर… एक घंटे में ज़िंदगी बदल देने वाली उम्मीद... मेरा प्यार और सम्मान।"
अगस्त में ऑनएयर हो सकता है नया सीज़न
'कौन बनेगा करोड़पति' का 16वां सीजन 16 फरवरी 2024 में समाप्त हुआ था। इसके बाद अप्रैल में मेकर्स ने घोषणा की थी कि सीजन 17 के लिए रजिस्ट्रेशन 14 अप्रैल से शुरू होंगे। रजिस्ट्रेशन के बाद ऑडिशन, शॉर्टलिस्टिंग और वीडियो पैकेज की प्रक्रिया चलेगी। माना जा रहा है कि नया सीज़न अगस्त 2025 में प्रसारित होगा।
