कर शपथ, अग्निपथ!: ऑपरेशन सिंदूर पर अमिताभ बच्चन ने तोड़ी चुप्पी, सेना के साहस को किया नमन

Amitabh Bachchan Becomes Indias Highest Tax-Paying Celeb, Net Worth
X
अमिताभ बच्चन बने सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाले स्टार, जानें Net Worth
अमिताभ बच्चन ने पहली बार पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर प्रतिक्रिया दी है। रविवार सुबह बिग बी ने फेसबुक पर पोस्ट शेयर कर सेना के शौर्य को सलाम किया।

Amitabh Bachchan: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष लोगों की जान गई थी, जिसके बाद भारत ने 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान को करारा जवाब दिया। अब पहलगाम आतंकी हमले और 'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर अभिनेता अमिताभ बच्चन ने पहली बार सार्वजनिक रूप से प्रतिक्रिया दी है। रविवार सुबह बिग बि ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने हरिवंश राय बच्चन की कविता 'अग्निपथ' की पंक्तियों के ज़रिए भारतीय सेना के साहस और बलिदान को सलाम किया।

बच्चन ने इस पोस्ट के माध्यम से पहलगाम में हुए दर्दनाक हमले का ज़िक्र करते हुए वीर जवानों के प्रति संवेदना प्रकट की। बता दें, बिग बी लंबे समय से इस मुद्दे पर मौन रहे और लगातार X पर ब्लैंक पोस्ट करते रहे। यह ब्लैंक पोस्ट यूजर्स को पसंद नहीं आई और नेटिज़न्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया था। अब आखिरकार अमिताभ बच्चन ने खुलकर ऑपरेशन सिंदूर और भारतीय सेना की तारीफ की।

पिता हरिवंश राय बच्चन की पंक्ति से सेना को किया नमन

अमिताभ बच्चन ने पहलगाम आतंकी हमले पर अपने मन की कसक, दिल का दर्द और व्यथा बयां की है। उन्होंने पहले फेसबुक पर और फिर एक्स पर पिता दिवंगत हरिवंश राय बच्चन की पंक्ति के माध्यम से अपने मन की व्यथा को व्यक्त करते हुए लिखा- 'जब पत्नी ने कहा 'मुझे भी मार दो', तो राक्षस ने कहा 'नहीं. तू जाके…. को बता'. बेटी की मनःस्थिति पर पूज्य बाबूजी की एक कविता की पंक्ति याद आयी. मानो वो बेटी " …. “ के पास गई और कहा, 'है चिता की राख कर में मांगती सिंदूर दुनिया' (बाबूजी की पंक्ति ) तो “ …. “ ने दे दिया सिंदूर।

इसके साथ ही उन्होंने भारतीय सेना के शोर्य की सराहना करते हुए लिखा- 'जय हिन्द, जय हिन्द की सेना, तू न थमेगा, कभी तू न मुड़ेगा, कभी तू न झुकेगा, कभी कर शपथ, कर शपथ, कर शपथ. अग्नि पाथ. अग्नि पाथ. अग्नि पाथ।'

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story