अमिताभ बच्चन ने धर्मेंद्र को किया याद: KBC में सुनाया 'शोले' से जुड़ा अनमोल किस्सा; देखें Video

केबीसी में अमिताभ बच्चन ने दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र को याद किया।
Dharmendra Last movie: जब भी दोस्ती की परिभाषा की बात की जाती है तो जेहन में एक फिल्म का नाम जरूर आता है- शोले। इस फिल्म में जय और वीरू की दोस्ती हमेशा याद रखी जाएगी। अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र केवल फिल्म में ही नहीं बल्कि असल जीवन में भी एक-दूसरे के करीबी दोस्त थे। इसका एक किस्सा हाल ही में बिग बी ने अपने मशहूर शो कौन बनेगा करोड़पति 17 के एक खास एपिसोड में सुनाया।
धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म और अमिताभ बच्चन के नाती की पहली थिएटर रिलीज 'इक्कीस' के प्रमोशन के लिए फिल्म की टीम केबेसी के मंच पर पहुंची थी। इस दौरान अमिताभ बच्चन ने अपने जिगरी दोस्त और ‘शोले’ के को-स्टार धर्मेंद्र को याद करते हुए भावुक किस्से साझा किए।
कभी न टूटने वाला रिश्ता
एपिसोड के दौरान भावनाएं उस वक्त चरम पर पहुंच गईं, जब अमिताभ बच्चन ने 24 नवंबर 2025 को दुनिया को अलविदा कह चुके धर्मेंद्र की यादों को शब्दों में पिरोया। उन्होंने धर्मेंद्र को सिर्फ एक कलाकार नहीं, बल्कि 'एक एहसास' बताया। बिग बी ने कहा, “‘इक्कीस’ हमारे लिए और करोड़ों चाहने वालों के लिए आखिरी अनमोल याद है। एक कलाकार आखिरी सांस तक कला साधना चाहता है- और मेरे दोस्त, मेरे परिवार, मेरे आदर्श धर्मेंद्र देओल जी ने यही किया। धर्मजी सिर्फ एक व्यक्ति नहीं थे, वह एक भावना थे, और भावना कभी साथ नहीं छोड़ती।”
Amitabh Bachchan remembers Dharam ji while talking about his final film #Ikkis. 🙏
— Kashinath 2.0 (@TheDeolsFC) December 31, 2025
He also shared a beautiful moment from Sholay, recalling how Dharmendra held him tightly during the climax scene .
Pure bond. ❤️#Dharmendra pic.twitter.com/4CSkpHc1aT
‘शोले’ के सेट से दिलचस्प किस्सा
अमिताभ बच्चन ने 1975 की क्लासिक फिल्म ‘शोले’ के सेट का एक मजेदार किस्सा भी सुनाया। उन्होंने धर्मेंद्र की जबरदस्त शारीरिक ताकत का जिक्र करते हुए फिल्म के क्लाइमेक्स सीन को याद किया, जहां जय की मौत वीरू की बाहों में होती है। बिग बी मुस्कुराते हुए बोले, “वह पहलवान थे, यह मुझे एक दिन पता चला। उस सीन में मैं सच में तकलीफ में था- और वजह वही थे। उन्होंने मुझे इतनी कसकर पकड़ लिया था। वह पूरी तरह नेचुरल एक्टिंग थी।”
धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म
‘इक्कीस’ का निर्देशन श्रीराम राघवन ने किया है। इस फिल्म में धर्मेंद्र ने अरुण खेतरपाल के बुजुर्ग पिता का रोल निभाया है। फिल्म 1971 युद्ध के शहीद सेकेंड लेफ्टिनेंट अरुण खेतरपाल की कहानी पर आधारित है, जिसका रोल अगस्त्य नंदा ने निभाया है। ये फिल्म 1 जनवरी 2026, को सिनेमाघरों में रिलीज हुई।
