Watch: भारी बारिश में 'जलसा' के बाहर डटे रहे फैंस, अमिताभ बच्चन ने सिर झुककर कहा, 'ये प्रेम यूं ही बना रहे'

Amitabh Bachchan expresses gratitude to fans standing in rain outside Jalsa
X
अमिताभ बच्चन ने 'जलसा' के बाहर फैंस से की मुलाकात
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के घर जलसा के बाहर हर रविवार फैंस की भीड़ देखने को मिलती है। एक्टर की एक झलक पाने के लिए इस बार लोग भारी बारिश में भी घर के बाहर डटे रहे।

Amitabh Bachchan: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन हर रविवार की तरह इस बार भी अपने मुंबई स्थित घर ‘जलसा’ के बाहर फैंस से मिलने पहुंचे। लेकिन इस रविवार की मुलाकात कुछ खास रही। 15 जून को मुंबई में भारी बारिश हुई और इसके बावजूद बिग बी को चाहने वाले बड़ी तादाद में उन्हें देखने के लिए पहुंचे। इस अद्वितीय प्रेम और समर्पण से भावुक होकर बच्चन ने अपने ब्लॉग पर एक नोट लिखा और उन सभी प्रशंसकों के प्रति आभार जताया जो बारिश में भी बिना डिगे डटे रहे।

'मैं उनके सामने नतमस्तक हूं'
अपने ब्लॉग में अमिताभ ने लिखा- "मूसलधार बारिश, लेकिन वो खड़े रहे, अड़े रहे... इस स्नेह का मेरे पास कोई उत्तर नहीं, ना कोई शब्द। बहुत कहा कि घर जाओ, पानी बरस रहा है... लेकिन नहीं... खड़े रहे, अड़े रहे। मैं नतमस्तक हूं उनके सामने।"


जलसा के बाहर उमड़ी भीड़
बिग बी ने अपने ब्लॉग पर कई तस्वीरें साझा कीं, जिनमें फैंस छतरी लेकर, कुछ बिना छतरी के, तेज बारिश में खड़े नजर आ रहे हैं। वहीं, अमिताभ बच्चन बालकनी से हाथ जोड़कर और झुककर अपने फैंस का अभिवादन करते दिखाई दिए।


उन्होंने लिखा- "सबसे भारी बारिश... और वे अनुशासित श्रद्धा के साथ खड़े रहे। नहीं, वे नहीं... मैं... मैं उनके प्रति अपनी श्रद्धा प्रकट करता हूं। सामने की इमारतों से भी लोग हाथ हिलाते हैं... मैं उन्हें नोटिस करने की कोशिश करता हूं... और वे स्वीकार करते हैं... यह भावनात्मक क्षण है।"

अपने लेख को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने लिखा, "यह मेरा घर है, मेरा स्थान है, मेरी निवास स्थली... वर्षों से यह उस द्वार की तरह बन गया है जहां हजारों लोग सिर्फ एक झलक पाने के लिए आते हैं। यह प्रभु की कृपा है... कि यह स्नेह, यह प्रेम, सदा बना रहे... मेरा प्रेम और सम्मान भी सदा उनके लिए।"

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story