KBC 17 के ग्रैंड फिनाले में भावुक हुए अमिताभ बच्चन: फैंस से बोले- 'आपके साथ अपनी जिंदगी का एक तिहाई हिस्सा बिताया है'

केबीसी 17 के ग्रैंड फिनाले में अमिताभ बच्चन भावुक हो गए।
Amitabh Bachchan Emotional video: क्विज रिएलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति का 17वां सीजन समाप्त हो गया है। लंबे समय से दर्शकों की पसंद और मनोरंजन का जरिया बना ये शो जब अपने आखिरी मोड़ पर आया तो शो के होस्ट अमिताभ बच्चन भावुक हो गए।
शुक्रवार रात 9 बजे कौन बनेगा करोड़पति 17 का ग्रैंड फिनाले प्रसारित हुआ जिस दौरान बिग बी अपने जज़्बातों पर काबू नहीं रख पाए। इस शो को अलविदा कहते हुए बिग बी ने दर्शकों के नाम एक बेहद भावुक संदेश दिया।
‘ऐसा लगता है जैसे सब कल ही शुरू हुआ हो’
शो की शुरुआत में ही अमिताभ बच्चन ने सीधे दर्शकों से बात की। उन्होंने कहा कि कुछ पल ऐसे होते हैं, जिनमें इंसान इस कदर डूब जाता है कि जब उनका अंत आता है, तो लगता है मानो सब अभी-अभी शुरू हुआ हो। उन्होंने स्वीकार किया कि कौन बनेगा करोड़पति के साथ उनका रिश्ता सिर्फ एक शो तक सीमित नहीं है, बल्कि यह उनकी ज़िंदगी का बड़ा हिस्सा बन चुका है।
अमिताभ ने कहा कि उन्होंने अपनी ज़िंदगी का एक तिहाई से भी ज़्यादा समय दर्शकों के साथ इस मंच पर बिताया है और यह उनके लिए गर्व और सम्मान की बात है।
दर्शकों को दिया सफलता का श्रेय
बिग बी ने साफ तौर पर कहा कि कौन बनेगा करोड़पति की सफलता का श्रेय पूरी तरह दर्शकों को जाता है। उन्होंने कहा कि जब भी वह पूरे दिल से शो में लौटे, दर्शकों ने उन्हें खुले दिल से अपनाया। उनके मुताबिक, जब वह हंसे तो दर्शक उनके साथ हंसे और जब उनकी आंखें नम हुईं, तो दर्शकों की आंखें भी भर आईं।
अमिताभ बच्चन ने कहा, “अगर आप हैं, तो यह खेल है। और अगर यह खेल है, तो मैं हूं।” यह कहते हुए उन्होंने दर्शकों का तहेदिल से धन्यवाद किया, जिस पर स्टूडियो में मौजूद लोग तालियों से गूंज उठे।
अमिताभ बच्चन के इस भावुक संबोधन के बाद सोशल मीडिया पर भी फैंस की प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं। कई यूज़र्स ने उनके भाषण को शेयर करते हुए प्यार और सम्मान जताया। किसी ने उन्हें ‘हमसफ़र’ कहा तो किसी ने लिखा कि वे अगले सीज़न का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। कुछ फैंस ने तो यह तक कह दिया कि अमिताभ बच्चन की मौजूदगी ही उन्हें प्रेरित करती है।
सेलेब्स से सजा रहा KBC 17
इस सीज़न में कई बड़े सितारे भी शो का हिस्सा बने। मनोज बाजपेयी, जयदीप अहलावत, फरहान अख्तर, जावेद अख्तर, कार्तिक आर्यन, अनन्या पांडे समेत कई नामी हस्तियां हॉट सीट पर नजर आईं। इसके अलावा अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा और नातिन नव्या नंदा की मौजूदगी ने भी दर्शकों का दिल जीत लिया।
