फोन पर अमिताभ बच्चन की आवाज से हो गए परेशान?: आज से नहीं सुनाई देगी Big B की साइबर क्राइम वाली कॉलर ट्यून

अमिताभ बच्चन की साइबर क्राइम कॉलर ट्यून 26 जून से बंद, सरकार ने वापस लिया फैसला
Amitabh Bachchan Caller Tune: देशभर में फोन कॉल्स से पहले बजने वाली साइबर क्राइम से जुड़ी कॉलर ट्यून, जिसमें सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की आवाज़ लोगों को जागरूक करती थी, अब बंद कर दी गई है। सरकार ने इस कॉलर ट्यून को गुरुवार, 26 जून से हटाने का फैसला लिया है। इस कॉलर ट्यून की वजह से इंटरनेट पर काफी हलचल मची थी। लोगों ने मीम्स के जरिए बिग बी को ट्रोल भी किया था। लेकिन अब उनकी से आवाज फोन पर सुनाई नहीं देगी।
इस वजह से बंद हुई कॉलर ट्यून
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, केंद्र सरकार के साइबर फ्रॉड और ऑनलाइन ठगी को लेकर चलाए जा रहे जनजागरूकता अभियान अब खत्म हो चुका है, इसी कारण यह कॉलर ट्यून अब लोगों को सुनाई नहीं देगी। सरकारी सूत्र ने बताया, "अभियान समाप्त हो गया है, इसलिए कॉलर ट्यून को आज से हटा दिया गया है।"
कॉलर ट्यून से लोगों को थी परेशानी
इस कॉलर ट्यून का उद्देश्य लोगों को ऑनलाइन फ्रॉड, फिशिंग और पहचान की चोरी जैसे खतरों से सावधान करना था। लेकिन हाल के महीनों में कई यूजर्स ने इस पर नाराजगी जताई, खासकर इमरजेंसी परिस्थितियों में जब कॉलर ट्यून से कॉल कनेक्ट होने में देर होती थी।
सोशल मीडिया पर ट्रोल होने पर बिग बी का जवाब
हाल ही में अमिताभ बच्चन इस कॉलर ट्यून को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल भी हुए। एक यूजर ने X (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, "फोन पे बोलना बंद करो भाई!" इसके जवाब में बच्चन ने शांति से जवाब दिया, "सरकार को बोलो भाई, उन्होंने जो कहा हमने कर दिया।"
Toh phone pe bolna band kro bhay
— Pallavi Anand (@PallaviSAnand) June 22, 2025
एक और ट्रोल ने लिखा, "बूढ़ा सठिया गया है!" जिस पर बिग बी ने तीखे लेकिन सधे हुए अंदाज में जवाब दिया, "एक दिन, भगवान न करे वो दिन जल्दी आए, जब आप भी सठिया जाएं... पर हमारे यहां कहते हैं, ‘जो सठा, वो पठा!’"
