Piyush Pandey Funeral: अमिताभ बच्चन ने दी एड गुरु पीयूष पांडे को अंतिम विदाई, हाथ जोड़कर जताया शोक; देखें Video

अमिताभ बच्चन ने दी एड गुरु पीयूष पांडे को अंतिम विदाई, हाथ जोड़कर जताया शोक; देखें Video
X

पीयूष पांडे के अंतिम संस्कार में श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे अमिताभ और अभिषेक बच्चन।

मुंबई में एड गुरु पीयूष पांडे के अंतिम संस्कार में अमिताभ और अभिषेक बच्चन शामिल हुए और हाथ जोड़कर श्रद्धांजलि दी। सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में कई हस्तियों ने दुख व्यक्त किया।

Piyush Pandey Funeral: मुंबई में शनिवार 25 अक्टूबर को विज्ञापन जगत के दिग्गज पीयूष पांडे का अंतिम संस्कार हुआ। मेगास्टार अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन इसमें शामिल हुए और हाथ जोड़कर पांडे को श्रद्धांजलि दी।

पीयूष पांडे का निधन शुक्रवार को 70 साल की उम्र में हुआ। उनके निधन की खबर से बॉलीवुड और विज्ञापन जगत में शोक की लहर दौड़ गई।

सोशल मीडिया पर सामने आए भावुक वीडियो

सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में देखा जा सकता है कि अमिताभ और अभिषेक बच्चन श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए हाथ जोड़कर आने वालों का अभिवादन कर रहे हैं।


फिल्म निर्माता आर बाल्की भी अंतिम संस्कार में दिखे और उन्होंने अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं। पांडे की भतीजी, अभिनेत्री-लेखिका इशिता अरुण, परिवार और दोस्तों के साथ दुख व्यक्त करती हुई दिखाई दीं।

गायक इला अरुण, पांडे की बहन, भी अंतिम संस्कार में शामिल हुईं और अपने प्यारे यादों को साझा किया।

अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर दी श्रद्धांजलि

शुक्रवार को बिग बी ने अपने ब्लॉग पर लिखा, “एक क्रिएटिव जीनियस... एक बहुत ही मिलनसार दोस्त और मार्गदर्शक... हमें छोड़कर चले गए... हमारे दुख को व्यक्त करने के लिए कोई शब्द नहीं हैं... पीयूष पांडे आज सुबह गुजर गए... उनके द्वारा छोड़े गए क्रिएटिव काम हमेशा उनकी अपार रचनात्मकता का एक शाश्वत प्रतीक रहेंगे... स्तब्ध! निशब्द!! प्रार्थनाएं।”

पीयूष पांडे और बॉलीवुड का जुड़ाव

पीयूष पांडे और अमिताभ बच्चन ने कई प्रतिष्ठित विज्ञापन अभियानों में काम किया, जिनमें पोलियो अभियान और “मिले सुर मेरा तुम्हारा” शामिल हैं। पांडे ने अपने 40 साल के करियर में भारत के सबसे आइकॉनिक एड कैंपेन बनाए, जैसे लूना मोपेड, फेविकोल, कैडबरी, और एशियन पेंट्स।

विज्ञापन जगत में पांडे की विरासत

साल 1982 में ओगिल्वी इंडिया में क्लाइंट सर्विसिंग एग्जीक्यूटिव के रूप में अपने करियर की शुरुआत करने वाले पांडे ने बाद में क्रिएटिव डिपार्टमेंट में कदम रखा।

उनकी कड़ी मेहनत और रचनात्मकता ने ओगिल्वी एंड माथर को भारत की सबसे बड़ी एडवरटाइजिंग एजेंसी बनाने में मदद की। सितंबर 2023 में उन्होंने चीफ एडवाइजर का पद संभाला।

– काजल सोम

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story