Amesha Patel: एक्ट्रेस अमीषा पटेल की रेड ड्रेस ने मचाई धूम, देखें ग्लैमरस लुक

एक्ट्रेस अमीषा पटेल का खूबसूरत लुक (Image: ameeshapatel9)
Amesha Patel: बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल हमेशा से अपनी सादगी और स्टाइल के लिए जानी जाती रही हैं। हाल ही में उन्होंने ऐसा लुक कैरी किया, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया। 50 की उम्र में भी अमीषा का स्टाइल और कॉन्फिडेंस किसी यंग एक्ट्रेस से कम नहीं लगा। उनकी रेड शिमरी ड्रेस ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया और फैन्स लगातार उनकी तारीफ कर रहे हैं।
रेड शिमरी ड्रेस में अमीषा का स्टाइल
इस बार अमीषा पटेल ने रेड कलर की शिमरी ड्रेस पहनी, जो उन पर बेहद जंच रही थी। ड्रेस का गॉर्जियस फिट और शाइनी टेक्सचर उनके लुक को और भी बोल्ड और एलीगेंट बना रहा था। रेड कलर वैसे भी हमेशा से ग्लैमरस अपील देता है और अमीषा पर तो यह रंग और भी ज्यादा खिल उठा। उनकी ये ड्रेस पार्टी और रेड कार्पेट दोनों के लिए परफेक्ट थी।
न्यूड मेकअप से बढ़ाई खूबसूरती
ग्लैमरस ड्रेस के साथ अमीषा ने मेकअप को बहुत ही मिनिमल और क्लासी रखा। उन्होंने न्यूड मेकअप लुक चुना, जिसमें लाइट शेड की लिपस्टिक, न्यूट्रल आईशैडो और परफेक्ट बेस शामिल था। इस सॉफ्ट मेकअप ने उनके लुक को बैलेंस किया और शिमरी ड्रेस को हाईलाइट होने का पूरा मौका दिया। यही वजह है कि उनका पूरा स्टाइल सिंपल होते हुए भी बेहद अट्रैक्टिव दिखा।
खुले बालों में परफेक्ट स्टाइल
अमीषा पटेल ने इस ड्रेस के साथ अपने बालों को खुला रखा। नेचुरल वेव्स और सॉफ्ट टेक्सचर ने उनके लुक को और भी रिफ्रेशिंग टच दिया। वैसे भी खुले बाल हमेशा से ही सिंपल और एलिगेंट चॉइस माने जाते हैं और इस लुक में उन्होंने गॉर्जियस अपील को और बढ़ा दिया।

एक्सेसरीज के जरिए किया पूरा लुक
किसी भी आउटफिट को कंप्लीट करने में एक्सेसरीज अहम रोल निभाती हैं और अमीषा पटेल इस बात को बखूबी जानती हैं। इसलिए कानों में इयररिंग्स पहने थे, जो उनके चेहरे के साथ परफेक्ट मैच कर रहे थे। हाथ में उन्होंने प्यारा सा ब्रेसलेट पहना था, जिसने उनके पूरे लुक को एक सोबर और क्लासी टच दिया।
50 की उम्र में भी फिट और ग्लैमरस
अमीषा पटेल की सबसे बड़ी खासियत है उनका फिटनेस और कॉन्फिडेंस। साथ ही उनके फिगर और पर्सनालिटी इस बात का सबूत हैं कि उम्र सिर्फ एक नंबर है। वहीं फैन्स का कहना है कि 50 की उम्र में भी वह 25 की लगती हैं और उनकी स्माइल अब भी उतनी ही फ्रेश और प्यारी है। यह लुक महिलाओं के लिए एक बड़ा फैशन इंस्पिरेशन है कि सही ड्रेस और सही कॉन्फिडेंस से हर उम्र में स्टाइलिश दिखा जा सकता है।
सोशल मीडिया पर छा गया लुक
अमीषा की तस्वीरें जैसे ही सोशल मीडिया पर आईं, फैन्स ने उनकी तारीफों के पुल बांध दिए। किसी ने उन्हें “एवरग्रीन ब्यूटी” कहा तो किसी ने “गॉर्जियस क्वीन”। जिसके बाद उनकी रेड शिमरी ड्रेस वाली तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं।
एक्ट्रेस अमीषा पटेल का रेड शिमरी ड्रेस वाला लुक इस बात का सबूत है कि उम्र ग्लैमरस दिखने की सीमा नहीं होती। न्यूड मेकअप, खुले बाल और सिंपल एक्सेसरीज ने उनके पूरे लुक को बेहद एलीगेंट और क्लासी बनाया। दरअसल, करियर की शुरुआत से ही अपने स्टाइल और एक्टिंग से लोगों को इंप्रेस करने वाली अमीषा पटेल ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वह बॉलीवुड की स्टाइल आइकन हैं।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।
