'देओल परिवार को प्राइवेसी दें!': बीमार धर्मेंद्र की मीडिया कवरेज पर अमीषा पटेल और करण जौहर ने जताई नाराजगी

धर्मेंद्र की बीमारी को लेकर हो रही मीडिया कवरेज पर बॉलीवुड सेलेब्स ने नाराजगी जताई।
Dharmendra News: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद घर पर इलाज चल रहा है। उन्हें हाल ही में सांस लेने में तकलीफ के चलते मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिसके बाद तमाम तरह की खबरें फैलने लगी थीं। उनके स्वास्थ्य को लेकर सोशल मीडिया पर लगातार कवरेज ने फिल्म जगत के कई सितारों को नाराज़ कर दिया है।
हाल ही में एक्टर के बेटे सनी देओल ने मीडिया से गुस्से में प्राइवेसी की अपील की थी। अब एक्ट्रेस अमीषा पटेल और करण जौहर ने भी मीडिया पर नाराजगी जताई है।
अमीषा पटेल ने की मीडिया से अपील
अभिनेत्री अमीषा पटेल, जिन्होंने धर्मेंद्र के बेटे सनी देओल के साथ ‘गदर’ फ्रैंचाइज़ में काम किया है, ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा करते हुए मीडिया से परिवार की निजता का सम्मान करने की अपील की।

उन्होंने लिखा, “मेरा मानना है कि इस समय मीडिया को देओल परिवार को अकेला छोड़ देना चाहिए और उनकी प्राइवेसी का सम्मान करना चाहिए।”
करण जौहर ने भी जताई नाराज़गी
निर्देशक-निर्माता करण जौहर ने भी मीडिया के असंवेदनशील रवैये की आलोचना की। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, “जब हमारे दिलों और कर्मों से संवेदनशीलता और शालीनता खत्म हो जाती है, तो हम एक असंवेदनशील समाज बन जाते हैं। कृपया इस परिवार को अकेला छोड़ दें। वे पहले से ही भावनात्मक रूप से बहुत कुछ झेल रहे हैं। एक जीवित लेजेंड के इर्द-गिर्द मीडिया सर्कस बनाना सरासर असम्मान है!”

सनी देओल ने पैपराजी को लताड़ा
गुरुवार को एक सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया जिसमें सनी देओल अपने घर के बाहर खड़े फोटोग्राफर्स और पैपराजी पर जमकर भड़कते दिखे। उन्होंने कहा- आप लोगों को शर्म नहीं आती... आपके घर मां-बाप हैं बच्चे हैं। फिर भी ऐसे वीडियो बना रहे हो। शर्म करो!”
धर्मेंद्र की तबीयत में सुधार
धर्मेंद्र को कुछ दिन पहले सांस लेने में परेशानी के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस बीच, सोशल मीडिया पर उनके निधन और वेंटिलेटर पर होने की झूठी अफवाहें भी फैलने लगीं, जिससे परिवार और फैंस दोनों परेशान हो गए।
12 नवंबर को सनी देओल की टीम ने एक आधिकारिक बयान जारी करते हुए इन अफवाहों का खंडन किया और कहा, “धर्मेंद्र को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है और वे अब घर पर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। हम सभी से निवेदन करते हैं कि किसी भी तरह की अटकलों से बचें और परिवार की निजता का सम्मान करें।”से उनसे मिलने पहुंचे। सभी ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की।
