'जिगरा' मेरे दिल के सबसे करीब रहेगी: 6वीं बार बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिलने पर इमोशनल हुईं आलिया भट्ट

Alia Bhatt on her Best Actress Filmfare Award for Jigra
X

Alia Bhatt on her Best Actress Filmfare Award for Jigra

अहमदाबाद में शनिवार को हुए 70वें फिल्मफेयर अवॉर्ड में आलिया भट्ट को फिल्म ‘जिगरा’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला है। हालांकि वह उस समय अवॉर्ड फंक्शन में मौजूद नहीं थी। लेकिन, उन्होंने इसकी खुशी जाहिर करते हुए इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट की हैं।

अभिनेत्री आलिया भट्ट को उनकी फिल्म 'जिगरा' के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड 2025 में बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला। हालांकि, एक्ट्रेस अवॉर्ड फंक्शन में शामिल नहीं हो पाईं। लेकिन 6वीं बार बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीतने के बाद उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक इमोशनल नोट लिखकर दिल छू लेने वाली पोस्ट शेयर की है।

उन्होंने इस पोस्ट में Jigra फिल्म की शूटिंग के वक्त के कुछ अनदेखें फोटो शेयर करें और अपनी पूरी टीम और असली 'जिगरा' का धन्यवाद किया।

पोस्ट को शेयर करते हुए आलिया भट्ट ने लिखा- आलिया भट्ट ने लिखा, "यह फिल्म हमेशा मेरे दिल के सबसे करीब रहेगी… ना सिर्फ उस कहानी के लिए, बल्कि उन अद्भुत लोगों के लिए जिन्होंने इसे यादगार बनाया। "

फिल्म के निर्देशक वसन बाला आपने इसे जिस तरह से बनाया है, उसके लिए शुक्रिया। एक्टर वेदांग रैना और बाकी टीम ने जो ईमानदारी दिखाई, उसके लिए शुक्रिया। इस सम्मान के लिए फिल्मफेयर का का बहुत-बहुत शुक्रिया। काश मैं उस पल को खुद महसूस कर पाती, लेकिन मेरा दिल इस वक्त इमोशनल है।’ आलिया भट्ट ने करण जौहर और धर्मामूवीज का भी शुक्रिया अदा किया।

वह आगे पोस्ट में लिखती हैं, ‘मैं असल जिंदगी की ‘जिगरा’ शाहीन भट्ट (बहन) की शुक्रगुजार रहूंगी। इस सफर के दौरान उसने हमेशा मुझे धैर्य बनाए रखने को कहा।’ इसके साथ ही पोस्ट के आखिरा में उन्होंने Jigra के मशहूर गाने के बोल- "For now, all I can say is “Taara na disse, ya chaann kho jaawe. Tenu sang rakhna.” को भी दोहराया ।

अपकमिंग फिल्म अल्फा में बिजी है आलिया

अभिनेत्री आलिया भट्ट इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘अल्फा’ में बिजी है, जो 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यह एक एक्शन थ्रिलर मूवी है। इसमें आलिया भट्ट के साथ शरवरी वाघ भी अहम दिखाई देंगी। बता दें, जिगरा अक्टूबर 2024 में सिनेमा घरों में रिलीज हुई थी, जो एक एक्शन ड्रामा फिल्म थी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story