Unseen Pics: आलिया भट्ट ने पति रणबीर के साथ नए घर में किया गृह प्रवेश, बेटी राहा के बर्थडे की झलक भी दिखाई

आलिया भट्ट ने अपने परिवार सदस्यों के साथ नई तस्वीरें साझा कीं।
X

आलिया भट्ट ने अपने परिवार सदस्यों के साथ नई तस्वीरें साझा कीं। (Photo- Instagram

आलिया भट्ट ने नवंबर महीने की खूबसूरत यादें साझा करते हुए कई अनदेखी तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में बेटी राहा के तीसरे जन्मदिन और रणबीर कपूर संग नए घर में हुई गृह प्रवेश पूजा की झलक देखने को मिलती है।

Alia Bhatt Pics: बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट पर्दे पर अपनी शानदार अदाकारी के लिए जानी जाती हैं। वो असल जिंदगी में एक लविंग वाइफ और डेडिकेटेड मॉम की भूमिका भी उतनी ही खूबसूरती से निभाती हैं। भले ही वह अपनी बेटी राहा और परिवार को लेकर बेहद प्राइवेट रहती हैं, लेकिन कभी-कभी अपने फैंस को अपनी खुशहाल दुनिया की झलक दिखाना नहीं भूलतीं। इसी बीच आलिया ने अपने इंस्टाग्राम पर नवंबर महीने की एक खास फोटो डंप साझा की, जिसमें राहा के तीसरे जन्मदिन की अनदेखी तस्वीरों से लेकर उनके नए घर में हुई गृह प्रवेश पूजा के पलों तक सब कुछ शामिल है।

नए घर 'कृष्णा राज' में हुआ गृह प्रवेश

इस साल रणबीर कपूर, आलिया, उनकी बेटी राहा और नीतू कपूर अपने नए छह मंजिला बंगले कृष्णा राज में शिफ्ट हो गए। यह वही जगह है जहां कभी रणबीर की दादी का घर हुआ करता था। गृह प्रवेश पूजा के दौरान रणबीर सफेद कुर्ता-पायजामा में नज़र आए, जबकि आलिया सुनहरे रंग की साड़ी में बेहद खूबसूरत लगीं।

एक तस्वीर में आलिया और नीतू कपूर को ऋषि कपूर की तस्वीर के सामने भावुक होते हुए गले लगते देखा जा सकता है। वहीं एक अन्य फोटो में रणबीर हाथ जोड़कर अपने दिवंगत पिता को श्रद्धांजलि देते दिखाई देते हैं।

फोटो डंप में राहा के तीसरे जन्मदिन की मनमोहक तस्वीरें भी शामिल हैं। आलिया और राहा गुलाबी आउटफिट में ट्विन करते दिखीं, जो फैंस के बीच तुरंत वायरल हो गया। जन्मदिन की फ्लोरल थीम वाली केक की तस्वीर भी नजर आई, जिसमें नन्ही राहा की मासूमियत और खुशी साफ झलक रही थी।

आलिया की पोस्ट में एक ग्रुप फोटो भी है जिसमें वह अपनी सहेलियों के साथ मुस्कुराती हुई दिखती हैं। एक अन्य तस्वीर में वे पिकलबॉल आउटफिट में मिरर सेल्फी लेती दिखती हैं। इसके साथ ही एक कैंडिड तस्वीर में महेश भट्ट को आलिया और सोनी राजदान की तस्वीर क्लिक करते हुए कैद किया गया है।

क्या है आलिया का अगला प्रोजेक्ट?

फैमिली टाइम के साथ-साथ आलिया भट्ट बॉलीवुड में अपने आने वाले बड़े प्रोजेक्ट्स को लेकर भी चर्चा में हैं। वह जल्द ही एक्शन थ्रिलर 'अल्फा' में धमाकेदार भूमिका निभाते नजर आएंगी, जिसकी चर्चा पहले से ही जोरों पर है।

इसके अलावा, दर्शक संजय लीला भंसाली की फिल्म 'लव एंड वॉर' का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं, जिसमें आलिया के साथ रणबीर कपूर और विक्की कौशल भी नजर आएंगे। यह फिल्म अगले साल मार्च में रिलीज़ होने की उम्मीद है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story