Rekha: आलिया भट्ट ने रेखा को कहा 'लिविंग लेजेंड', 'उमराव जान' की री-रिलीज इवेंट में साथ बैठ दोनों; शेयर की तस्वीरें

आलिया भट्ट ने दिग्गज अभिनेत्री रेखा के साथ तस्वीर शेयर की।
Alia Bhatt-Rekha: रेखा की आइकॉनिक फिल्म उमराव जान को 27 जून री-रिलीज किया गया है। इससे पहले मुंबई में फिल्म का री-रिलीज इवेंट रखा गया था जिसमें बॉलीवुड के तमाम सितारों ने शिरकत की। टॉप एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने भी रेखा का सिलसिला वाला लुक री-क्रिएट कर इवेंट में चार चांद लगा दिए। अब इसकी कुछ और तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें आलिया, रेखा के साथ बैठकर उमरवा जान का लुत्फ उठा रही हैं। साथ ही आलिया ने रेखा को लिविंग लेजेंड करार करते हुए उनके साथ तस्वीरें शेयर कीं।
आलिया ने इंस्टाग्राम पर इस खास मौके की तस्वीरें और वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “एक लिविंग लेजेंड को नमन... आप जैसा न कभी कोई था, न है और न ही कभी होगा, रेखा-मा।” इस पोस्ट में आलिया और रेखा की मुस्कुराते हुए तस्वीरें भी शामिल हैं, इसके अलावा कुछ उनकी सोलो तस्वीरें भी हैं।
फिल्म 'उमराव जान' की री-रिलीज
फिल्मकार मुजफ़्फर अली ने बताया कि उमराव जान को अब 4K रिज़ॉल्यूशन में रीस्टोर किया गया है, और यह फिल्म 27 जून से बड़े पर्दे पर फिर से रिलीज होगी। इस मौके पर मुजफ़्फर अली ने फिल्म के पीछे के किस्से समेटे एक सीमित संस्करण भी पेश किया, जिसमें अनदेखी तस्वीरें, कॉस्ट्यूम स्केच, काव्य और सेट की व्यक्तिगत कहानियां शामिल हैं। यह किताब फिल्म के कलात्मक दृष्टिकोण को समर्पित एक खास संग्रह है।
मुजफ़्फर अली ने कहा कि उमराव जान सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि एक खोई हुई संस्कृति की आत्मा में यात्रा है। उन्होंने बताया कि फिल्म के कलाकारों ने अपने किरदारों में गहराई भरी, लेकिन रेखा ने उमराव जान का किरदार जी-जान से निभाया और उसे अमर कर दिया। इस फिल्म की नई पीढ़ी को इस खूबसूरत समय और तहज़ीब से रू-ब-रू कराना बेहद खुशी की बात है।
44 साल पहले रिलीज हुई 'उमराव जान'
1981 में रिलीज हुई उमराव जान मिरजा हादी रुस्वा के 1899 के उर्दू उपन्यास उमराव जान अदा पर आधारित है। यह फिल्म एक लखनऊ की तवायफ और कवयित्री की कहानी बताती है, जो अपनी कला और संघर्ष के दम पर प्रसिद्धि हासिल करती है। यह फिल्म भारतीय सिनेमा की सर्वश्रेष्ठ फिल्मों में गिनी जाती है और 29वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में 4 पुरस्कार जीत चुकी है, जिसमें बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड भी शामिल है।
