कांन्स में जलवा बिखेरने के लिए तैयार एक्ट्रेस आलिया भट्ट! एयरपोर्ट पर बॉसी लुक में आईं नजर

कांन्स में जलवा बिखेरने के लिए तैयार एक्ट्रेस आलिया भट्ट! एयरपोर्ट पर बॉसी लुक में आईं नजर
X
Cannes 2025 के लिए एक्ट्रेस आलिया भट्ट तैयार हैं! उन्हें हाल ही में एयरपोर्ट पर देखा गया, जहां उनका बॉसी लुक नजर आया है।

Alia Bhatt Airport Look: एक्ट्रेस आलिया भट्ट कांस फिल्म फेस्टिवल में शिरकत करने वाली हैं। हालांकि किस दिन Cannes 2025 में एंट्री लेंगी, इस बात का खुलासा नहीं किया गया है। फिलहाल उन्हें एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया, तब ऐसा लगा कि वो कांस में शामिल होने के लिए तैयार हैं। जानकारी के मुताबकि, इस साल आलिया पहली बार कांस फिल्म फेस्टिवल में शिरकत करेंगी और इसके लिए वह मुंबई एयरपोर्ट से फ्रांस रवाना होते हुए देखीं गई हैं।

एयरपोर्ट पर बॉसी अंदाज

जहां कई सेलेब्स ट्रैवल करते वक्त सिंपल लुक अपनाते हैं, वहीं आलिया ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि "एयरपोर्ट फैशन" को भी कैसे ग्लैमरस बनाया जा सकता है। इस दौरान वह एक ब्लेजर, सफेद टैंक टॉप, और बैगी नीली जींस में नजर आईं हैं। अपने लुक को उन्होंन व्हाइट स्नीकर्स और एक टोट बैग के साथ पूरा किया है। उनकी यह ट्रेंडी स्टाइल फैशन और कम्फर्ट का जबरदस्त मैच है।

आंखों में पहने थे सनग्लासेस

एक्ट्रेस आलिया भट्ट के सनग्लासेस उनके ब्लेजर से मैच कर रहे थे। इन तस्वीरों के जरिए आप देख सकते हैं कि, कितनी खूबसूरती से उन्होंने इन सनग्लासेस को कैरी किया है। साथ ही ब्लेजर को इससे मैच करने की कोशिश की है। वैसे तो उनके सनग्लासेस काले रंग के थे, लेकिन साइड से ब्राउट रंग नजर आ रहा था।

ग्लोबल मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी आलिया

आलिया भट्ट का कांस फिल्म फेस्टिवल में जाना केवल एक पर्सनल उपलब्धि नहीं, बल्कि यह पूरे भारत के लिए गर्व की बात है। वह अपनी मेहनत, अभिनय और स्टाइल के दम पर अब इंटरनेशनल लेवल पर भारत की पहचान बन रही हैं। जहां एक ओर वह एक नई मां हैं, वहीं दूसरी ओर एक ग्लोबल आर्टिस्ट भी बन चुकी हैं। यही तो है आलिया की खासियत है, क्योंकि वह हर भूमिका को बखूबी निभाती हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story