Alia Bhatt: सितारों से सजी महफिल में आलिया का ग्लैमरस लुक, देखें व्हाइट गाउन

एक्ट्रेस आलिया भट्ट का व्हाइट गाउन लुक (Image: alia bhatt/instagram)
Alia Bhatt: मुंबई में नेटफ्लिक्स ने एक भव्य इवेंट आयोजित किया था। इस दौरान शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की पहली वेब सीरीज The Bad**s of Bollywood की स्पेशल स्क्रीनिंग का इंवेट था। इस मौके पर बॉलीवुड के कई बड़े सितारे पहुंचे, लेकिन सभी की नजरें जिस पर टिक गईं, वो थीं आलिया भट्ट, आलिया ने व्हाइट कलर का खूबसूरत गाउन पहना था।
आलिया भट्ट का व्हाइट गाउन लुक
रेड कार्पेट पर आलिया भट्ट का स्टाइल सबसे अलग था। उन्होंने अपने लुक को और खास बनाने के लिए एक लक्ज़री बैग कैरी किया। इवेंट से पहले आलिया ने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर कीं, जिन पर उनके फैन्स ने जमकर प्यार लुटाया।
सितारों से भरा प्रीमियर
इस खास रात पर न सिर्फ शो की पूरी टीम मौजूद थी, बल्कि बॉलीवुड के कई जाने-माने सितारे भी पहुंचे। आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की एंट्री ने सभी का ध्यान खींचा, वहीं फिल्मी गलियारों में चर्चा आर्यन खान की डेब्यू सीरीज़ को लेकर रही।
आर्यन खान की डेब्यू सीरीज क्यों है खास?
आर्यन खान ने इस शो को लिखा और डायरेक्ट किया है। यह सीरीज 18 सितंबर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। इसलिए प्रीमियर नाइट पर पूरी स्टारकास्ट मौजूद रही, जिसने शो के लिए और ज्यादा उत्साह बढ़ा दिया। इस शो में लक्ष्य, बॉबी देओल, राघव जुयाल, सहर बाम्बा, अन्या सिंह, मनोज पाहवा, राजत बेदी किरदार निभा रहे हैं।
कहानी में क्या है
The Bad**s of Bollywood की कहानी आसमान सिंह के इर्द-गिर्द घूमती है, जो बॉलीवुड में कदम रखने वाला एक नया चेहरा है। आसमान के सपने उतने ही बड़े हैं जितना सिल्वर स्क्रीन तक पहुंचने के लिए लोगों के होते हैं। इसके अलावा उसका सबसे अच्छा दोस्त परवेज, जो की राघव जुयाल है। ये एक मैनेजर का रोल निभा रहे हैं। आगे चलकर जैसे-जैसे आसमान फिल्म इंडस्ट्री की चमक-दमक में आगे बढ़ता है, वैसे-वैसे उसे अहसास होता है कि शोहरत की कीमत चुकानी पड़ती है। यहां सपनों से बड़ी महत्वाकांक्षा और घमंड होता है।
नेटफ्लिक्स पर कब होगी रिलीज?
The Bad**s of Bollywood को 18 सितंबर से नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकेगा। यह सीरीज दर्शकों को बॉलीवुड की चमकदार दुनिया का एक अलग ही रूप दिखाने वाली है कि, जहां बाहर से सबकुछ ग्लैमरस दिखता है, लेकिन अंदर की सच्चाई कहीं ज्यादा कठिन होती है।
आर्यन खान की एक नई शुरुआत
आर्यन खान की यह सीरीज उनकी फिल्मी दुनिया की पहली पारी है। दर्शकों की उम्मीदें इस शो से काफी जुड़ी हैं। साथ ही, आलिया भट्ट का स्टाइल और दीपिका पादुकोण का कॉमेंटभी इन दिनों काफी चर्चा में चल रहा है। हालांकि फैंस को तो इस वक्त इस सीरीज का इंतजार है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।
