Alia Bhatt: एक्ट्रेस अलिया भट्ट की ब्लैक ब्यूटी ने बनाया दीवाना, देखिए वीडियो

एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Image: varindertchawla)
Alia Bhatt: बॉलीवुड की टैलेंटेड अभिनेत्रियों में शुमार एक्ट्रेस आलिया भट्ट एक बार फिर सुर्खियों में हैं। दरअसल, मुंबई में आयोजित फिल्मफेयर ओटीटी अवार्ड्स में अलिया ने जैसे ही ब्लैक कार्पेट पर कदम रखा, हर नजर उन्हीं पर टिक गई। उनका ऑल-ब्लैक लुक इतना एलिगेंट और बोल्ड था कि फैशन लवर्स के बीच यह चर्चा का विषय बन गया। इस खास मौके पर अलिया ने फैशन और क्लास का बेहतरीन मेल पेश किया।
बोल्ड लुक में आलिया भट्ट
अलिया की ब्लैक गाउन में कई ऐसी चीजें थीं, जिन्होंने इसे खास बना दिया। इस ड्रेस में डीप स्वीटहार्ट नेकलाइन थी, जो लुक को बोल्ड बना रही थी। साथ ही इस ड्रेस का कट इतना खूबसूरत था कि, आलिया हॉट नजर आ रही थीं। पीछे की ओर दिया गया डिजाइन न सिर्फ स्टाइल बढ़ा रहा था, बल्कि चलने में भी आराम दे रहा था। वहीं, बैकलेस डिजाइन ने इस लुक को और ज्यादा ग्लैमरस बना दिया।
कम मेकअप में दिखा सुंदर चेहरा
मेकअप में उन्होंने ऐसा चुना था कि, उनके चेहरे को सॉफ्ट लुक दे रहा था। पिंक-टोन स्मोकी आईशैडो, जिससे आंखें खूबसूरत दिखीं, इसके अलावा पलकों पर हल्का मस्कारा लगाया और रोसी पिंक लिप शेड ने तो माहौल ही बदल दिया था। यह मेकअप लुक उन लोगों के लिए इंस्पिरेशन है, जो कम मेकअप में भी खूबसूरत दिखना चाहती हैं।
एक्सेसरीज और हेयरस्टाइल कैसी थी
आलिया ने एक्सेसरीज के तौर पर गले में छोटा सा नेकलेस पहना और हाथ में एक अंगूठी पहनी हुई थी। वहीं हेयरस्टाइल को पीछे की तरफ बांधा हुआ था और आगे से लटे निकाली थीं।
फिल्म ‘Alpha’ में नजर आएंगी अलिया
एक्ट्रेस अलिया भट्ट जल्द ही अपनी आने वाली फिल्म ‘Alpha’ में नजर आएंगी। य इस फिल्म का निर्देशन शिव रावैल कर रहे हैं और इसमें अलिया के साथ बॉबी देओल भी अहम भूमिक में नजर आएंगे। यशराज फिल्म्स के बैनर तले बन रही यह फिल्म 17 अप्रैल 2026 को रिलीज होने वाली है।
