Alia Bhatt: रणबीर-आलिया के नए घर का Video Viral होने पर भड़कीं एक्ट्रेस, बोलीं- 'तुरंत इसे हटाओ'

आलिया भट्ट ने अपने नए घर की तस्वीरें वायरल होने पर नाराजगी जताई। (Photo-Instagram)
Alia Bhatt House Video: बॉलीवुड डीवा आलिया भट्ट और रणबीर कपूर का नया घर मुंबई के बांद्रा में तैयार हो रहा है। पिछले तीन साल से इस आलीशान बंगले का कंस्ट्रक्शन चल रहा है जिसकी कीमत 250 करोड़ रुपए बताई जा रही है। इसी बीच हाल ही में उनके बंगले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ जिसपर अब आलिया ने नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि ये सरासर 'प्राइवेसी का उल्लंघन है'।
'ये हमारी प्राइवेसी का उल्लंघन है'
इसको लेकर आलिया भट्ट ने मंगलवार को इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया। उन्होंने लिखा:
“मैं समझती हूं कि मुंबई जैसे शहर में जगह सीमित है, और कभी-कभी आपकी खिड़की से सामने किसी का घर दिख सकता है। लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि कोई आपकी प्राइवेट जगह की वीडियो बनाकर उसे ऑनलाइन शेयर करे। हमारे घर का जो वीडियो वायरल हो रहा है, वह बिना हमारी जानकारी या सहमति के बनाया गया है।”
आलिया ने वीडियो हटाने को कहा
उन्होंने आगे लिखा- “यह साफ-साफ प्राइवेसी का उल्लंघन है और एक गंभीर सुरक्षा मुद्दा है। किसी की निजी जगह की बिना अनुमति वीडियो या फोटो बनाना ‘कंटेंट’ नहीं, बल्कि एक अपराध है। इसे किसी भी तरह सामान्य नहीं बनाया जाना चाहिए।
जरा सोचिए- क्या आप अपने घर के अंदर के वीडियो को बिना आपकी जानकारी के पब्लिकली शेयर किया जाना बर्दाश्त करेंगे? हममें से कोई भी ऐसा नहीं करेगा। इसलिए आपसे अनुरोध है - अगर आपको ऑनलाइन ऐसी कोई सामग्री मिलती है, तो कृपया उसे फॉरवर्ड या शेयर न करें। और मीडिया के हमारे उन दोस्तों से, जिन्होंने ये तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं: मैं आपसे आग्रह करता हूं कि इन्हें तुरंत हटा दें।"
बेटी राहा की तस्वीरों पर भी लगाई रोक
आलिया और रणबीर पहले अपनी बेटी राहा कपूर को मीडिया के सामने खुला रखते थे और खुद उन्हें तस्वीरें देते थे। लेकिन इस साल अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद उन्होंने मीडिया राहा की तस्वीरें न खींचने का अनुरोध किया है। आलिया ने भी राहा की सभी तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पेज से हटा दी हैं।
