एक्ट्रेस Alia Bhatt का ऑल ब्लैक लुक, टोन्ड फिगर और नो-मेकअप में फैंस को बनाया दीवाना

बॉलीवुड की चुलबुली अदाकारा और यूथ आइकन आलिया भट्ट जब भी कैमरे के सामने आती हैं, कुछ न कुछ नया जरूर लेकर आती हैं। फिर चाहे वो रेड कार्पेट लुक हो या जिम के बाहर का कैजुअल स्टाइल, फैंस उनकी हर झलक पर फिदा हो जाते हैं। हाल ही में आलिया भट्ट को डांस रिहर्सल के बाद स्पॉट किया गया और इस बार उन्होंने अपने ऑल ब्लैक लुक को काफी खूबसूरती से कैरी किया था। साथ ही उनके टोन्ड फिगर से सोशल मीडिया पर धमाल मचा हुआ है। खास बात ये रही कि वे बिना मेकअप के भी बेहद फ्रेश और कॉन्फिडेंट नजर आईं।
डांस रिहर्सल के बाद दिखीं फिट एंड फाइन
आलिया को मुंबई में एक डांस स्टूडियो के बाहर स्पॉट किया गया, इस दौरान फैन्स का ध्यान सबसे पहले उनके ऑल ब्लैक स्टाइल और फिट बॉडी पर गया है। क्योंकि ब्लैक क्रॉप टॉप और हाई-वेस्टेड ब्लैक लेगिंग्स पहनी हुई थी, जो न केवल उनकी टोन्ड फिगर को हाईलाइट कर रही थी, बल्कि उन्हें एक सिंपल और स्मार्ट भी दिखा रही थी। उनके आउटफिट ने ये साबित कर दिया कि स्टाइलिश दिखने के लिए हैवी ड्रेसिंग या मेकअप की जरूरत नहीं होती।
नो-मेकअप लुक में कमाल की लगीं
आलिया का नो-मेकअप लुक भी काफी तारीफ के काबिल था। बिना किसी मेकअप के भी उनका चेहरा ग्लो कर रहा था, जो उनके हेल्दी स्किनकेयर रूटीन को दिखाता है। आंखों पर कोई काजल या लाइनर नहीं था, लेकिन उनका आत्मविश्वास साफ झलक रहा था।
हाथों में पहनी घड़ी
आलिया ने अपने हाथ में केवल एक क्लासिक घड़ी पहनी थी, जो उनके पूरे लुक को एक एलिगेंट टच दे रही थी। बालों को उन्होंने सिंपल पोनीटेल में बांधा हुआ था, जो उनके एक्टिव और एनर्जेटिक लुक को कंप्लीट करता था।
आलिया भट्ट का ये ऑल ब्लैक लुक एक परफेक्ट उदाहरण है कि कैसे सिंपल ड्रेसिंग और कॉन्फिडेंस से भी आप स्टाइलिश और अट्रैक्टिव लग सकते हैं। बिना मेकअप, बिना हेवी एक्सेसरीज के भी आलिया ने यह साबित कर दिया कि नैचुरल लुक भी फैशन स्टेटमेंट बन सकता है। अगर आप भी डेली आउटिंग या जिम लुक के लिए कपड़े खोज रही हैं तो आलिया का ये स्टाइल जरूर ट्राई करें।
