Akshaye Khanna: अक्षय खन्ना ने घर पर रखी वास्तु शांति पूजा, 'धुरंधर' की सक्सेस के बीच दिखा धार्मिक रूप, Video Viral

धुरंधर की सफलता के बीच अक्षय खन्ना ने अलीबाग स्थित घर में रखी वास्तु शांति पूजा, वीडियो हुआ वायरल
X

अक्षय खन्ना इन दिनों फिल्म 'धुरंधर' की सफलता का जश्न मना रहे हैं।

फिल्म 'धुरंधर' की जबरदस्त सफलता के बाद अभिनेता अक्षय खन्ना एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इसी बीच अक्षय खन्ना ने अपने घर पर वास्तु शांति पूजा का आयोजन किया जिसका एक वीडियो सामने आया है।

Akshaye Khanna: इन दिनों बॉलीवुड अभिनेता अक्षय खन्ना इंटरनेट पर तेजी से सुर्खियों में बने हुए हैं। आदित्य धर निर्देशित फिल्म 'धुरंधर' में उनका दमदार और यादगार किरदार रहमान डकैत ने दर्शकों और सोशल मीडिया यूजर्स का दिल जीत लिया है। फिल्म का एक सीन, जिसमें अक्षय अरबी ट्रैक FA9LA पर थिरकते नजर आते हैं, तेजी से वायरल हुआ और तभी से वह सोशल मीडिया की नई सनसनी बन गए हैं।

जहां एक ओर देशभर में धुरंधर की तारीफ हो रही है, वहीं फैंस यह जानने को उत्सुक थे कि इन दिनों अक्षय खन्ना कहां हैं। अब इस सवाल का जवाब एक वायरल वीडियो के जरिए सामने आया है, जो उनके अलीबाग स्थित घर से जुड़ा हुआ है।

घर में रखा हवन, वीडियो आया सामने

अक्षय खन्ना अपनी निजी जिंदगी को लाइमलाइट से दूर रखना पसंद करते हैं और वह सोशल मीडिया पर भी मौजूद नहीं हैं। ऐसे में उनके चाहने वालों के लिए यह वीडियो किसी तोहफे से कम नहीं है। यह क्लिप एक पुजारी शिवम म्हात्रे ने साझा की है, जिन्होंने हाल ही में अक्षय के घर वास्तु शांति पूजा करवाई।

वायरल वीडियो में अक्षय खन्ना सफेद कुर्ता और नीली जींस में नजर आ रहे हैं। पूजा के दौरान उनके चेहरे पर गजब की शांति और संतुलन साफ झलकता है, जिसने फैंस का दिल और भी जीत लिया है।

वीडियो शेयर करते हुए पुजारी ने लिखा कि उन्हें अक्षय खन्ना के घर पारंपरिक और धार्मिक पूजा कराने का सौभाग्य मिला। उन्होंने अभिनेता की सादगी, शांत स्वभाव और सकारात्मक ऊर्जा की जमकर तारीफ की। पुजारी के मुताबिक, अभिनय के मामले में अक्षय खन्ना का क्लास सबसे अलग है।

अक्षय खन्ना का वर्क फ्रंट

काम के मोर्चे पर बात करें तो अक्षय खन्ना जल्द ही 'धुरंधर' के दूसरे भाग में नजर आएंगे। बताया जा रहा है कि फिल्म फिलहाल पोस्ट-प्रोडक्शन स्टेज में है और मार्च 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसके अलावा अक्षय तेलुगु फिल्म 'महाकाली' और 'दृश्यम 3' में भी दिखाई देंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story