Mahakali: शुक्राचार्य के लुक में दिखे अक्षय खन्ना, 'महाकाली' से करेंगे तेलुगु डेब्यू

महाकाली में शुक्राचार्य के करिदार में नजर आएंगे अक्षय खन्ना
X

तेलुगु फिल्म 'महाकाली' में शुक्राचार्य के करिदार में नजर आएंगे अक्षय खन्ना

अभिनेता अक्षय खन्ना आगामी फिल्म 'महाकाली' में गुरु शुक्राचार्य के रोल में नजर आएंगे। फिल्म से उनका पहला लुक रिवील हो गया है जिसे देख फैंस हैरान रह गए।

Mahakali- Akshaye Khanna: इस साल रिलीज हुई फिल्म 'छावा' में अक्षय खन्ना ने औरंगजेब का किरदार निभाकर खूब सुर्खियां बटोरी थीं। अब एक बार फिर वह पर्दे पर अपने दमदार अंदाज में वापस लौट रहे हैं। अपकमिंग फिल्म 'महाकाली' से अक्षय खन्ना का लुक जारी हो गया है जिसमें वह असुरगुरु शुक्राचार्य की रहस्यमयी भूमिका में नजर आ रहे हैं। ये फिल्म अक्षय खन्ना की पहली तेलुगु डेब्यू होगी।

अक्षय खन्ना बने शुक्राचार्य

दुर्गा पूजा के पावन अवसर पर, आरकेडी स्टूडियोज और निर्देशक प्रशांत वर्मा ने अपनी आगामी फिल्म ‘महाकाली’ का नया पोस्टर रिलीज किया। इसमें अभिनेता अक्षय खन्ना को सफेद दाढ़ी, लंबे बाल, त्रिपुंड तिलक रूप में देखा जा सकता है। वह शुक्राचार्य की भूमिका में नजर आएंगे जो- एक ऐसा किरदार जो राक्षसों, दानवों और भूत-प्रेतों का मार्गदर्शक और पुरोहित है।

पोस्टर में अक्षय खन्ना के पीछे एक बड़ा पर्वत किला दिखाई देता है, जिसके चारों ओर ऊंची चट्टानें हैं और ऊपर तूफानी आसमान फैला है। प्राचीन अग्निकुंडों से उठती लपटों के बीच खड़ा शुक्राचार्य एक साथ ध्यानमग्न संत और अविचल योद्धा दोनों की ऊर्जा को दर्शाता है।

आरकेडी स्टूडियोज ने पोस्टर के साथ लिखा- “देवों की छाया में जन्मी बगावत की सबसे तेज लौ... पेश है रहस्यमयी #AkshayeKhanna शाश्वत 'असुरगुरु शुक्राचार्य' के रूप में, महाकाली से।”

तेलुगु सिनेमा में अक्षय खन्ना का डेब्यू

‘महाकाली’ के जरिए अक्षय खन्ना पहली बार तेलुगु सिनेमा में कदम रखने जा रहे हैं। इसका प्रोडक्शन PVCU द्वारा किया जा रहा है जो पिछली फिल्म ‘हनु-मैन’ का निर्माण कर चुके हैं। फिल्म का निर्देशन पूजा कोल्लूरु संभाल रही हैं।

फिलहाल ये फिल्म कब रिलीज होगी, इसकी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।

अक्षय को हाल ही में निर्देशक लक्ष्मण उतेकर की फिल्म ‘छावा’ में औरंगज़ेब की भूमिका में देखा गया था, जिसमें विक्की कौशल ने छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका निभाई थी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story