Movie: अक्षय कुमार की 'वेलकम टू द जंगल' पर आई बड़ी अपडेट, पहलगाम हमले के चलते रुकी शूटिंग फिर होगी शुरू

Akshay Kumar welcome to the jungle shoot halted due to pahalgam attack not payment issues
X

'वेलकम टू द जंगल' में 34 कलाकार नजर आएंगे।

अक्षय कुमार की फिल्म ‘वेलकम टू द जंगल’ को लेकर बड़ा अपडेट आया है। कहा जा रहा था कि फिल्म आर्थिक कारणों के चलते रुक गई है, लेकिन फिल्म से जुड़े सूत्रों ने इसका खंडन कर अपडेट दी है।

Welcome to the Jungle: अक्षय कुमार एक बार फिर मस्टी स्टार कास्ट के साथ कॉमेडी फिल्म लेकर आ रहे हैं। उनकी मोस्ट अवेटेड कॉमेडी फिल्म 'वेलकम टू द जंगल' की शूटिंग को लेकर हाल ही में अफवाहें थीं कि प्रोजेक्ट फाइनेंशियल संकट से जूझ रहा है और पेमेंट न होने के कारण शूटिंग रुक गई है। हालांकि, फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने इन खबरों का खंडन करते हुए बताया कि शूटिंग वास्तव में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के चलते रोकी गई थी, न कि पैसों की किसी समस्या के कारण।

कश्मीर में शूट होनी थी फिल्म
एक मीडिया के मुताबिक सूत्र ने बताया, "फिल्म की लगभग 70% शूटिंग पूरी हो चुकी है। अंतिम 30% हिस्सा कश्मीर में शूट होना था, लेकिन पहलगाम में हुए दुर्भाग्यपूर्ण हमले के चलते यह योजना स्थगित कर दी गई।"

एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया था कि फिल्म की शूटिंग निर्माता की आर्थिक दिक्कतों की वजह से रोकी गई है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया था कि कुछ कलाकारों को भुगतान नहीं हुआ है और कुछ ने फिल्म छोड़ भी दी है। हालांकि, फिल्म से जुड़े एक अंदरूनी सूत्र ने इस दावे को गलत बताया और कहा, "शूटिंग के लिए पूरी तैयारी की गई थी- जिसमें हेलिकॉप्टर, 250 से ज़्यादा घोड़े, घुड़सवार और 1200 जूनियर आर्टिस्ट शामिल थे। सब कुछ योजना के मुताबिक था, लेकिन सुरक्षा कारणों से शूटिंग टालनी पड़ी।"

नया लोकेशन तय, फिर शुरू होगी शूटिंग
सूत्र ने आगे कहा, "सभी 34 कलाकार शूटिंग के लिए उत्साहित हैं और बारिश के बाद एक नए लोकेशन पर आखिरी शेड्यूल की शूटिंग शुरू की जाएगी। शूट पूरी तरह ट्रैक पर है।"

वेलकम टू द जंगल की स्टार कास्ट
फिल्म में 34 कलाकारों की दमदार टीमहोगी। अहमद खान निर्देशित इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ सुनील शेट्टी, परेश रावल, अनिल कपूर, रवीना टंडन, जैकलीन फर्नांडीज और दिशा पटानी जैसे 34 बड़े सितारे नजर आएंगे। ‘वेलकम’ फ्रेंचाइज़ी की यह तीसरी फिल्म है, जिससे दर्शकों को एक बार फिर हंसी का धमाका देखने की उम्मीद है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story