Haiwaan: 'हैवान' में अक्षय कुमार के साथ दम दिखाएंगे सैफ, 18 साल बाद जोड़ी मचाएगी धमाल

अक्षय कुमार और सैफ अली खान ने प्रियदर्शन की 'हैवान' की शूटिंग शुरू की।
Haiwaan Movie: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार और सैफ अली खान की आइकॉनिक फिल्म 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी' में उनकी जबरदस्त कॉमिक टाइमिंग और केमिस्ट्री ने फैंस को काफी एंटरटेम किया था। इसके बाद दोनों 2008 में फिल्म टशन में नजर आए थे। अब ये जोड़ी आगामी फिल्म 'हैवान' के साथ एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापसी कर रही है। अक्षय और सैफ ने फिल्ममेकर प्रियदर्शन के साथ मिलकर फिल्म 'हैवान' की शूटिंग शुरू कर दी है।
अक्षय ने मजेदार वीडियो किया शेयर
अक्षय ने सोशल मीडिया पर हैवान की शूटिंग सेट की एक झलक दिखाते हुए फिल्म की घोषणा की है। शनिवार को अक्षय ने इंस्टाग्राम पर अपने फैंस के साथ यह खबर साझा की। वीडियो में वह क्लैपबोर्ड पकड़े हुए दिखाई दे रहे हैं, जबकि सैफ अली खान और प्रियदर्शन हल्की-फुल्की नोकझोंक कर रहे हैं। अक्षय ने 'संत' लिखी एक टी-शर्ट पहनी है, जिस पर प्रियदर्शन ने मजाक में कहा कि सैफ को वह टी-शर्ट पहननी चाहिए, जबकि अक्षय को हैवान क्लैपबोर्ड पकड़े रहना चाहिए।
वीडियो में अक्षय, सैफ और प्रियदर्शन आपस में मस्ती-मजाक करते नजर आ रहे हैं। फैंस भी इस वीडियो को देखने के बाद फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हो गए हैं। क्लिप शेयर करते हुए अक्षय ने कैप्शन में लिखा, "हम सब ही हैं थोड़े से शैतान... कोई ऊपर से संत, कोई अंदर से हैवान। आज मैं 'हैवान' की शूटिंग मेरे सबसे पसंदीदा कैप्टन प्रियदर्शन सर के साथ शुरू कर रहा हूं। लगभग 18 साल बाद सैफ के साथ काम करके बहुत अच्छा लगा। चलिए हैवानियत शुरू करते हैं!
फैंस ने किया रिएक्ट
2008 में आई फिल्म 'टशन' के बाद, अक्षय और सैफ एक बार फिर पर्दे पर साथ काम कर रहे हैं। इसको लेकर फैंस बेहद खुश हैं। एक यूजर ने कमेंट किया, "आखिरकार लंबे समय बाद खिलाड़ी और अनाड़ी एकसाथ।" एक अन्य ने लिखा, "प्रियदर्शन + अक्षय कुमार + सैफ अली खान फिल्म पक्का ब्लॉकबस्टर है।"
फिल्म 'हैवान' के बारे में
बताया जा रहा है कि फिल्म हैवान 2016 में आई मोहनलाल स्टारर मलयालम फिल्म 'ओप्पम' का हिंदी रीमेक है। प्रियदर्शन ने जुलाई में लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट स्टेडियम में भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट मैच के दौरान सैफ और अक्षय की एक तस्वीर शेयर करके इस प्रोजेक्ट की घोषणा की थी। फिल्म के बारे में अधिक जानकारी अभी सामने नहीं आई है।
