Akshay Kumar: अक्षय कुमार के दिल के करीब है ये खास शख्स, वॉलेट में लिए घूमते हैं photo! जानें कौन?

अक्षय कुमार
Akshay Kumar: खिलाड़ी अक्षय कुमार एक्श के अलावा अपनी कॉमेडी फिल्मों के लिए काफी पसंद किए जाते हैं। उनकी कॉमिक टाइमिंग और मजाकिया अंदाज का हर कोई दीवाना है। इन दिनों वह अपनी आगामी कॉमेडी फिल्म ‘हाउसफुल 5’ को लेकर चर्चा में हैं। इस दौरान उन्होंने खुलासा किया कि वह एक ऐसे शख्स की तस्वीर हमेशा अपने पास रखते हैं जो उन्हें इन्सपायर करता है। ये शख्स न तो उनकी बीवी ट्विंकल खन्ना हैं और न ही उनके बच्चे। आखिर कौन है ये शख्स? आइए जानते हैं...
दरअसल हाल ही में अक्षय कुमार हाउसफुल 5 के ट्रेलर लॉन्च में पहुंचे थे जहां उन्होंने इसका खुलासा किया। उन्होंने बताया कि वह लेजेंड्री चार्ली चैपलिन के बहुत बड़े फैन हैं और वह उनके सबसे पसंदीदा कलाकार हैं इसलिए उनकी तस्वीर वह हमेशा अपने वॉलेट में रखते हैं।
"स्लैपस्टिक कॉमेडी आसान नहीं होती"
जब मीडिया ने अक्षय से पूछा कि क्या हाउसफुल 5 एक बार फिर स्लैपस्टिक कॉमेडी को बड़े पर्दे पर वापस ला रही है, तो उन्होंने कहा, "अगर मैं गलत नहीं हूं तो स्लैपस्टिक कॉमेडी कोई आसान काम नहीं है। नाना पाटेकर, रितेश और अभिषेक जैसे कलाकार इस बात की गवाही दे सकते हैं क्योंकि उन्होंने ढेर सारी कॉमेडी की है। हमारी फिल्म में भी स्लैपस्टिक के साथ एक्शन कॉमेडी की भी झलक मिलेगी। यह पूरी तरह से फिजिकल कॉमेडी है और मैं चार्ली चैपलिन का बहुत बड़ा फैन हूं।"
चार्ली चैपलिन की तस्वीर रखते हैं अक्षय
अक्षय ने मंच पर मौजूद मीडिया से पूछा, "क्या आप लोग चार्ली चैपलिन की वो तस्वीर देखना चाहेंगे जो मैं हमेशा अपने वॉलेट में रखता हूं?" जब सभी ने "हां" कहा, तो उन्होंने तुरंत अपने वॉलेट से चार्ली चैपलिन की तस्वीर निकालकर दिखा दी। देखिए वीडियो...
कौन थे चार्ली चैपलिन?
eचार्ली चैपलिन का करियर 65 वर्षों से भी ज्यादा लंबा और प्रभावशाली रहा है। साइलेंट फिल्मों के दौर में उन्होंने 'लिटिल ट्रैम्प' के किरदार से पूरी दुनिया को हंसाया और रुलाया। एक अभिनेता, लेखक और निर्देशक के रूप में उन्होंने जो विरासत छोड़ी है, वह आज भी कलाकारों के लिए प्रेरणा है। 1972 के ऑस्कर समारोह में उन्हें 12 मिनट का स्टैंडिंग ओवेशन मिला था, जो यह दिखाता है कि दुनियाभर में उनके काम के लिए कितनी गहरी प्रशंसा है।
