Video: 'सब ठीक हो...' परेश रावल के 'हेरा फेरी 3' छोड़ने पर अक्षय कुमार ने कही बड़ी बात

'हेरा फेरी 3' विवाद पर बोले अक्षय कुमार
Hera Pher 3: बॉलीवुड की सबसे आइकोनिक कॉमेडी फिल्मों में से एक 'हेरा फेरी' के तीसरे भाग को लेकर इन दिनों काफी विवाद छाया हुआ है। फिल्म में बाबूराव का यादगार किरदार निभाने वाले अभिनेता परेश रावल ने हाल ही में 'हेरा फेरी 3' से किनारा कर लिया, जिससे फैंस ही नहीं, अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी जैसे सह-कलाकार भी हैरान रह गए।
अब, अक्षय कुमार ने हाल ही में इस विवाद पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए बड़ी बात कही है जिससे फैंस की उम्मीद बढ़ जाएगी। एक्टर का कहना है कि उन्हें उम्मीद है कि सब कुछ जल्द ही सही हो जाएगा।
अक्षय कुमार ने हेरा फेरी 3 विवाद पर कही बड़ी बात
एक इंटरव्यू में जब अक्षय से फिल्म की मौजूदा स्थिति और परेश रावल के फैसले पर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने कहा, "जो कुछ भी हो रहा है, वो आप सबके सामने है। मैं अपनी उंगलियां क्रॉस करके बैठा हूं। उम्मीद करता हूं कि सब कुछ अच्छा होगा। बल्कि, मुझे यकीन है कि सब अच्छा ही होगा।"
परेश रावल ने क्यों छोड़ी फिल्म?
परेश रावल ने पहले X पर जानकारी दी थी कि उन्होंने हेरा फेरी 3 से अलग होने का फैसला किया है। हालांकि उन्होंने यह साफ किया कि निर्देशक प्रियदर्शन के साथ उनके कोई रचनात्मक मतभेद नहीं हैं। परेश रावल के इस अचानक फैसले के बाद, अक्षय कुमार की प्रोडक्शन टीम ने अभिनेता को 25 करोड़ रुपए के नुकसान का दावा करते हुए कानूनी नोटिस भेजा है। अक्षय कुमार के प्रोडक्शन हाउस के लीगल एडवोकेट ने बताया कि परेश रावल के इस फैसले से फ्रैंचाइजी को नुकसान पहुंचा है। कास्ट, क्रू, ट्रेलर शूटिंग और अन्य व्यवस्थाओं पर पहले ही खर्च हो चुका है। ऐसे में कानूनी परिणाम गंभीर होंगे। इसके बाद से ही मामला कानूनी पचड़े में पहुंच गया है।
