अक्षय कुमार ने परेश रावल को भेजा लीगल नोटिस: Hera Pheri 3 छोड़ने पर एक्टर पर ठोकेंगे 25 करोड़ का जुर्माना

Akshay Kumar legal notice to Paresh Rawal for exiting from Hera Pheri 3, demands rs 25 crores as damages
X

अक्षय कुमार ने परेश रावल को भेजा लीगल नोटिस

कॉमेडी फ्रेंचाइजी हेरा फेरी 3 की शूटिंग के बीच ही परेश रावल ने फिल्म छोड़ने का ऐलान किया था। इस बीच अब अक्षय कुमार उनपर कानूनी मुकदमा करने की तैयारी कर रहे हैं।

Hera Pheri 3: अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल की ब्लॉकबस्टर 'हेरा फेरी' और इसका सीक्वल 'फिर हेरा फेरी' सबसे सक्सेसफुल फिल्में रही हैं। इसकी तीसरी इंस्टॉलमेंट 'हेरा फेरी 3' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो चुकी थी लेकिन हाल ही में खबर आई कि परेश रावल ने ये फिल्म बीच में ही छोड़ दी है। इसको लेकर अब अक्षय कुमार ने कथित तौर पर फिल्म को नुकसान पहुंचाने के लिए अभिनेता रावल को लीगल नोटिस भेजा है।

अक्षय कुमार ने भेजा कानूनी नोटिस
परेश रावल ने पिछले हफ्ते सोशल मीडिया के ज़रिए पुष्टि की थी कि वह इस कल्ट कॉमेडी से बाहर हो रहे हैं। हालांकि उन्होंने कारण स्पष्ट नहीं किया लेकिन उन्होंने क्रिएटिव डिफ्रेंसेज की बात कही थी। इससे हेरा फेरी फ्रैंचाइज़ी के लाखों फैंस निराश हो गए थे। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अब अक्षय ने अपने प्रोडक्शन हाउस केप ऑफ गुड फिल्म्स के जरिये परेश रावल को लीगल नोटिस भेजा है, जिसमें 25 करोड़ रुपये हर्जाने के तौर पर मांगने की बात कही है।

रिपोर्ट के अनुसार, अक्षय ने परेश पर गैर-पेशेवर होने का आरोप लगाया है। कथित तौर पर एक्टर ने फिल्म के लिए एक कॉन्ट्रेक्ट भी साइन किया था और हेरा फेरी 3 की शूटिंग भी शुरू कर दी थी। लेकिन उन्होंने बीच में ही फिल्म छोड़ दी जिससे प्रोडक्शन को करोड़ों का नुकसान हुआ है। इसके चलते अक्षय कुमार ने रावल को कानूनी नोटिस जारी किया।

परेस रावल ने बीच में छोड़ी 'हेरा फेरी 3'
अक्षय, सुनील शेट्टी और परेश ने इस साल अप्रैल में निर्देशक प्रियदर्शन के निर्देशन में बन रही इस फिल्म की शूटिंग शुरू की थी। बताते चलें, अक्षय हेरा फेरी 3 के निर्माता भी हैं और उन्होंने इसके अधिकार निर्माता फिरोज नाडियाडवाला से कानूनी तौर पर खरीदे हैं। शूटिंग के दौरान ही परेश रावल ने फिल्म बीच में छोड़ दी और कॉन्ट्रैक्ट का उल्लंघन किया। एक सूत्र का कहना है कि अगर परेश फिल्म नहीं करना चाहते थे, तो उन्हें कानूनी कॉन्ट्रेक्ट पर साइन करने, साइनिंग अमाउंट लेने और निर्माता को शूटिंग पर इतना खर्च करने देने से पहले ही बताना चाहिए था।

फिलहाल इस मुद्दे पर दोनों ही एक्टर्स की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं हुआ है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story