VIRAL: 'धुरंधर' से इंटरनेट पर छाए अक्षय खन्ना! लोग अक्षय कुमार को देने लगे क्रेडिट, एक्टर बोले- 'कभी घमंड नहीं किया'

धुरंधर से इंटरनेट पर छाए अक्षय खन्ना! लोग अक्षय कुमार को देने लगे क्रेडिट, एक्टर बोले- कभी घमंड नहीं किया
X
अक्षय खन्ना और अक्षय कुमार फिल्म 'तीस मार खान' में साथ नजर आए थे।
'धुरंधर' में अक्षय खन्ना की परफॉर्मेंस ने लोगों का दिल जीत लिया है और इस वक्त इंटरनेट पर उनके मीम्स की बाढ़ छाई हुई है। एक यूजर ने 'तीस मार खान' की याद दिलाते हुए अक्षय खन्ना की एक्टिंग के लिए अक्षय कुमार को क्रेडिट दिया जिसपर उन्होंने मजेदार जवाब दिया।

Akshaye Khanna Viral Video: अभिनेता अक्षय खन्ना इस वक्त इंटरनेट पर छाए हुए हैं। फिल्म धुरंधर में पाकिस्तानी गैंगस्टर रहमान डकैत के रूप में उनके किरदार ने दर्शकों का दिल जीत लिया है। उनकी इस दमदार और प्रॉमिसिंग एक्टिंग के बीच कुछ फैंस ने मज़ाकिया अंदाज में अक्षय कुमार को ही इसका क्रेडिट दे दिया। सोशल मीडिया पर अक्षय कुमार और अक्षय खन्ना की 2010 की फिल्म तीस मार खान का एक सीन वायरल हो गया। इसपर खिलाड़ी कुमार ने अपना मजेदार रिएक्शन दिया है।

तीस मार खान का वायरल सीन

फिल्म में अक्षय कुमार का किरदार एक निर्देशक बनकर चोर का अभिनय करता है और अक्षय खन्ना (सुपरस्टार आतिश कपूर के रूप में) को अपने साथ काम करने के लिए मनाता है। धुरंधर की सफलता के बाद फैंस इस सीन को शेयर करने लगे और मज़ाक में अक्षय कुमार को धन्यवाद देने लगे कि उन्होंने ही अक्षय खन्ना को 'परखा'।

अक्षय कुमार का मज़ेदार रिएक्शन

एक फैन ने इंस्टाग्राम पर सीन शेयर करते हुए लिखा, “धन्यवाद डायरेक्टर साब, देश को इतना शानदार अभिनेता देने के लिए…” इस पर अक्षय कुमार ने मज़ेदार अंदाज में जवाब दिया, “कभी घमंड नहीं किया भाई… कभी घमंड नहीं किया।”

अक्षय ने धुरंधर की तारीफ की

अक्षय ने 10 दिसंबर को अपने X हैंडल पर लिखा, “धुरंधर देखी और मैं प्रभावित हूं। कितनी जोरदार कहानी है और कास्ट ने इसे बखूबी निभाया। हमें अपनी कहानियों को दमदार तरीके से पेश करने की ज़रूरत है और मुझे खुशी है कि दर्शक फिल्म को पूरा प्यार दे रहे हैं

धुरंधर 2 की रिलीज़ डेट

मेकर्स ने इसकी सीक्वल धुरंधर 2 - रिवेंज की घोषणा की है, जो 19 मार्च, 2026 को थिएटर्स में रिलीज़ होगी। फिल्म का क्लैश यश की फिल्म 'टॉक्सिक' के साथ होने वाला है।

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार, नेटफ्लिक्स ने दोनों फिल्मों के स्ट्रीमिंग राइट्स के लिए कुल 130 करोड़ रुपये का सौदा किया है, यानी प्रति फिल्म लगभग 65 करोड़ रुपये, जिससे यह साल का सबसे बड़ा स्ट्रीमिंग डील बन गया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story