Akhanda 2 Teaser: डाकू महाराज के बाद 'अखंडा 2' में तांडव मचाएंगे नंदमुरी बालकृष्ण, बर्थडे पर सामने आया टीजर, जानें रिलीज डेट

Akhanda 2 Teaser: साउथ सुपरस्टार नंदमुरी बालकृष्ण डाकू महाराज के बाद अपनी अपकमिंग फिल्म 'अखंडा 2' में तांडव मचाने वाले हैं। फिल्म निर्माताओं ने फिल्म का टीजर अभिनेता के जन्मदिन के खास मौके पर जारी किया है, जिसने उनके फैंस में उत्साह भर दिया है। टीजर के साथ-साथ निर्माताओं ने फिल्म की रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया है।
दरअसल, आज नंदमुरी बालकृष्ण अपना 65वां जन्मदिन मना रहे हैं। वहीं, फिल्म निर्माताओं ने जन्मदिन से ठीक एक दिन पहले यानी सोमवार, 9 जून को फिल्म का टीजर जारी किया। 1 मिनट 17 सेकंड के इस टीजर में बालकृष्ण का धांसू अवतार देखने को मिला। टीजर में बालकृष्ण हाथ में त्रिशूल लिए, खुले लंबे बाल, गले में माला और माथे पर टीका लगाए एक नए एक्शन अवतार में नजर आए। अभिनेता का यह नया अवतार फैंस को काफी उत्साहित कर रहा है।
फिल्म का टीजर 14 रील्स प्लस के यूट्यूब चैनल पर जारी किया गया, जिसकी जानकारी बाल्याबाबू ऑफिशियल के इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर दी गई। पोस्ट के कैप्शन में लिखा, "कोई दया नहीं है, यह विनाश का सबसे दिव्य और घातक रूप है।" 'अखंडा 2' का टीजर अभी जारी हो चुका है। 'जनता के देवता' नंदमुरी बालकृष्ण को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।
किस दिन रिलीज होगी फिल्म?
फिल्म के टीजर के अंत में फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान किया गया। फिल्म दशहरा के मौके पर 25 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। बता दें कि फिल्म का निर्देशन बोयापती श्रीनू ने किया है, जिसमें नंदमुरी बालकृष्ण, संयुक्ता मेनन और आदि पिनिसेट्टी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
काजल सोम