CM Yogi Biopic Ajey: 1 अगस्त को रिलीज होगी CM योगी आदित्यनाथ की बायोपिक 'अजेय'; पोस्टर और Teaser जारी

ajey yogi adityanath biopic release date poster cast details
X

फिल्म 'अजेय' यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के जीवन पर बनी है। 

योगी आदित्यनाथ की बायोपिक 'अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी' 1 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में अभिनेता अनंत विजय जोशी योगी की भूमिका में नजर आएंगे।

Ajey- The Untold Story of a Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जिंदगी पर आधारित बहुप्रतीक्षित बायोपिक ‘अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी’ इस साल 1 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। सीएम योगी आदित्यनाथ के जन्मदिन के अवसर पर फिल्म का नया पोस्टर जारी किया गया, जिसमें अभिनेता अनंत विजय जोशी भगवा वस्त्रों में योगी जी के किरदार में दमदार अंदाज में नजर आ रहे हैं।

'अजेय' की झलक से बड़ी एक्साइटमेंट
फिल्म का प्रोडक्शन सम्राट सिनेमैटिक्स द्वारा किया गया है और यह शांतनु गुप्ता की चर्चित किताब ‘द मॉन्क हू बिकेम चीफ मिनिस्टर’ पर आधारित है। यह बायोपिक एक साधु से मुख्यमंत्री बनने तक की प्रेरणादायक और असाधारण यात्रा को दर्शाएगी।

निर्माता रितु मेंगी ने बताया कि योगी जी के जन्मदिन पर फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा करना उनके जीवन को सम्मान देने का जरिया है। उन्होंने कहा, "योगी जी की कहानी आज के समय में लाखों लोगों के लिए प्रेरणा बन चुकी है।"

फिल्म के निर्देशन की बागडोर संभाली है रवींद्र गौतम ने और इसमें संगीत मीत ब्रदर्स का है। इसकी कहानी दिलीप बच्चन झा और प्रियांक दुबे ने मिलकर लिखी है। ‘अजेय’ में अनंत विजय जोशी के अलावा परेश रावल, दिनेश लाल यादव 'निरहुआ', अजय मेंगी, राजेश खट्टर, पवन मल्होत्रा और गरिमा विक्रांत सिंह जैसे कलाकार प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे।

5 भाषाओं में रिलीज होगी फिल्म
बायोपिक का टीजर पहले ही 26 मार्च को रिलीज किया जा चुका है, जिसमें योगी जी के आध्यात्मिक सफर से लेकर उनके राजनीतिक विकास तक के विभिन्न पहलुओं को प्रभावशाली ढंग से दर्शाया गया है। फिल्म हिंदी के साथ-साथ तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में भी रिलीज की जाएगी, जिससे यह देशभर में एक व्यापक दर्शक वर्ग तक पहुंचेगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story