Mukul Dev Death: अजय देवगन से सुष्मिता सेन तक... कई सितारों ने मुकुल देव को दी श्रद्धांजलि, शोक में डूबी फिल्म इंडस्ट्री

stars paying tribute to Mukul Dev
X

stars paying tribute to Mukul Dev

बॉलीवुड के लोकप्रिय अभिनेता मुकुल देव अब इस दुनिया में नहीं रहे। 54 वर्ष की आयु में उनके निधन की खबर से फिल्म इंडस्ट्री शोक में डूब गई है। मुकुल देव को याद करते हुए कई नामी सितारों ने सोशल मीडिया पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है।

Mukul Dev Death: बॉलीवुड के लोकप्रिय अभिनेता मुकुल देव अब इस दुनिया में नहीं रहे। 54 वर्ष की आयु में उनके निधन की खबर से फिल्म इंडस्ट्री शोक में डूब गई है। अपनी अभिनय प्रतिभा से खास पहचान बनाने वाले मुकुल देव को याद करते हुए कई नामी सितारों ने सोशल मीडिया पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है।

अजय देवगन ने जताया शोक
अजय देवगन ने इंस्टाग्राम पर मुकुल की एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर साझा करते हुए लिखा: "अभी भी समझ नहीं पा रहा हूं... मुकुल। ये सब बहुत जल्दी और अचानक हो गया। तुम हमेशा मुश्किल दिनों में भी चीजें आसान बना देते थे। ओम शांति।" बता दें, अजय देवगन ने मुकुल के साथ सन ऑफ सरदार में काम किया था।


अरशद वारसी ने कहा— दिल टूट गया

मेरे दो अनमोल रतन फिल्म में मुकुल के को-स्टार रहे अरशद वारसी ने लिखा: "मुकुल देव के बारे में सुनकर मेरा दिल टूट गया। मैं उन्हें बहुत पसंद करता था। वह मेरे दोस्त, को-स्टार, एक बहुत अच्छे और प्यारे इंसान थे। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।"


नील नितिन मुकेश की भावुक पोस्ट

एक्टर नील नितिन मुकेश ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा: "मुकुल के इतनी जल्दी हमें छोड़कर चले जाने की दुखद खबर से वाकई दुखी हूं। एक दमदार कलाकार और एक प्यारा इंसान। उनके पूरे परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। भगवान इस मुश्किल समय में आप सभी के साथ रहें, ओम शांति।"


सोनू सूद और हंसल मेहता भी हुए भावुक

सोनू सूद ने लिखा: "आरआईपी मुकुल भाई। आप एक रत्न थे, हमेशा आपकी याद आएगी। मजबूत बने रहिए राहुल देव भाई।"


निर्देशक हंसल मेहता ने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा: "दिल टूट गया। बहुत दुखी हूं। मेरा प्रिय मित्र बिना किसी सूचना के बहुत जल्दी चला गया... बहुत खालीपन और दुख महसूस हो रहा है।"


सुष्मिता सेन का श्रद्धांजलि संदेश

दस्तक की को-एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने इंस्टा स्टोरी पर मुकुल की तस्वीर साझा करते हुए संक्षिप्त लेकिन भावुक संदेश लिखा: "रेस्ट इन पीस।"


राहुल देव ने साझा की अंतिम संस्कार की जानकारी
मुकुल देव के बड़े भाई और अभिनेता राहुल देव ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा: "हमें यह बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि हमारे भाई मुकुल देव का कल रात नई दिल्ली में निधन हो गया। उनके परिवार में उनकी बेटी सिया देव हैं। भाई-बहन रश्मि कौशल, राहुल देव और भतीजे सिद्धांत देव उन्हें मिस करेंगे। उनका अंतिम संस्कार शनिवार शाम 5 बजे दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित दयानंद मुक्तिधाम श्मशान घाट में किया जाएगा।"

कई भाषाओं में अभिनय कर चुके थे मुकुल

मुकुल देव न केवल हिंदी फिल्मों बल्कि पंजाबी, बंगाली, मलयालम, कन्नड़ और तेलुगु सिनेमा में भी सक्रिय थे। दस्तक, वजूद, कोहराम, सन ऑफ सरदार, आर... राजकुमार, और जय हो जैसी फिल्मों में उनका अभिनय दर्शकों को हमेशा याद रहेगा। उनके असामयिक निधन ने इंडस्ट्री को एक प्रतिभाशाली कलाकार से वंचित कर दिया है। ओम शांति।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story