Son Of Sardaar 2: अजय देवगन का दमदार लुक, 'सन ऑफ सरदार 2' में मचाएंगे धमाल; रिलीज डेट से उठा पर्दा

'सन ऑफ सरदार 2' का फर्स्ट लुक जारी
Son of Sardaar 2 release date: अजय देवगन एक बार फिर 'सरदार' के अवतार में लौटने को तैयार हैं। उनकी आगामी फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' का पहला पोस्टर आज जारी हो गया है, जिसमें अभिनेता अपने स्वैग में मूंछों को ताव देते हुए नजर आ रहे हैं। सिर पर पगड़ी बांधे पंजाबी लुक में अजय देवगन का ये किरदार 2012 में रिलीज हुई सन ऑफ सरदार की यादें ताज़ा कर रहा है, जिसमें सोनाक्षी सिन्हा ने उनके साथ मुख्य भूमिका निभाई थी।
पोस्टर में दिखा जबरदस्त एक्शन अवतार
इस बार अजय देवगन ने अपने फैंस को और भी बड़े स्केल पर एंटरटेनमेंट देने का वादा किया है। पोस्टर में वह ब्लैक जैकेट पहने दो युद्धक टैंकों के ऊपर खड़े हैं, जो एक साथ एक्शन और कॉमेडी दोनों का संकेत देता है। पोस्टर पर बड़े अक्षरों में लिखा है – "सरदार की वापसी हो रही है", वहीं अजय ने भी इसका पोस्टर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इसी के साथ फिल्म की रिलीज डेट भी सामने आ गई है।
फिल्म में इस बार मुख्य भूमिका में मृणाल ठाकुर नज़र आएंगी। इसके अलावा फिल्म में चंकी पांडे और दीपक डोबरियाल जैसे कलाकार भी शामिल हैं। फिल्म का निर्देशन विजय कुमार अरोड़ा ने किया है। सन ऑफ सरदार 2 इस साल 25 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस फिल्म का क्लैश सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर स्टारर फिल्म 'परम सुंदरी' से होगा।
