VIDEO: ऐश्वर्या राय बच्चन ने PM मोदी के पैर छूकर लिया आशीर्वाद, धर्म-जाति पर दिया बड़ा बयान

ऐश्वर्या राय बच्चन ने PM मोदी के पैर छूकर लिया आशीर्वाद, वीडियो वायरल
Aishwarya Rai Video: आंध्र प्रदेश के पुट्टपर्थी में श्री सत्य साई बाबा की जन्म शताब्दी मनाई गई। इस कार्यक्रम में अभिनेत्री ऐश्वर्या राय, दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर समेत कई हस्तियां पहुंचीं। इस दौरान ऐश्वर्या ने स्टेज पर मौजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पैर छूकर आशीर्वाद लिया, जिसका वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो गया।
कार्यक्रम में शामिल हुईं ऐश्वर्या
बुधवार को आयोजित इस विशेष समारोह में मंच पर आने से पहले ऐश्वर्या ने पीएम मोदी को सम्मान व्यक्त किया और कहा कि उनके साथ मंच साझा करना विशेष सौभाग्य की बात है। अपने भाषण में उन्होंने जाति व्यवस्था को लेकर एक गहरा संदेश दिया। उन्होंने कहा- “सिर्फ एक ही जाति है- मानवता की जाति। सिर्फ एक ही धर्म है- प्रेम का धर्म। सिर्फ एक ही भाषा है- हृदय की भाषा। और एक ही ईश्वर है- जो सर्वव्यापी है।”
भाषण समाप्त होने के बाद, ऐश्वर्या राय पीएम मोदी के पास गईं और सम्मान के रूप में उनके चरण छुए, जिसे देखकर दर्शकों ने खूब सराहा। इस अवसर पर ऐश्वर्या के लुक ने भी काफी सुर्खियां बटोरीं। उन्होंने गहरे गोल्डन रंग का खूबसूरत पारंपरिक परिधान पहना था, जिसमें नाजुक कढ़ाई और हल्की चमक इसे और भी आकर्षक बना रही थी।
इंटरनेट पर ऐश्वर्या की हुई तारीफ
जैसे ही ये वीडियो सामने आया, फैंस ऐश्वर्या के स्वाभव की तारीफ करते नहीं थके। सोशल मीडिया पर यूजर्स ऐश्वर्या की विनम्रता की जमकर प्रशंसा की। एक यूज़र ने लिखा- “ऐश्वर्या राय का यह भाषण इस दौर के सबसे प्रभावशाली भाषणों में से एक है—गरिमा, स्पष्टता और ज्ञान, सब एक ही फ्रेम में।”
एक अन्य ने कहा- “ये उनके संस्कार हैं।” कई लोगों ने इसे ‘सुंदर व्यवहार’, ‘विनम्रता का प्रतीक’ और ‘दुनिया की असली मिस यूनिवर्स’ बताकर सराहा।
काम की बात करें तो ऐश्वर्या राय आखिरी बार ‘पोन्नियिन सेलवन 2’ में नजर आई थीं, जिसका निर्देशन मणिरत्नम ने किया था। वर्ष 2023 में रिलीज़ हुई इस ऐतिहासिक एक्शन-ड्रामा फिल्म में विशाल कलाकारों की टीम शामिल थी। ऐश्वर्या ने अभी तक अपने अगले प्रोजेक्ट की घोषणा नहीं की है।
