Plane Crash: सलमान खान ने कैंसिल किया इवेंट, अहमदाबाद विमान हादसे से स्तब्ध बोले- 'ये जश्न का समय नहीं'

सलमान खान ने कैंसिल किया इवेंट
Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद से लंदन के लिए उड़ान भर रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI171 गुरुवार दोपहर 1:38 बजे टेक-ऑफ के कुछ ही देर बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान में 230 यात्री और 12 क्रू सदस्य सवार थे। हादसे में भारी जान-माल के नुकसान की आशंका जताई जा रही है। इस दुखद मौके पर बॉलीवुड मेगास्टार सलमान खान ने एक बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने गुरुवार को होने जा रहे एक इवेंट को कैंसिल कर दिया है।
सलमान खान एक ब्रांड इवेंट में शामिल होने वाले थे, जहां उन्हें इंडियन सुपरक्रॉस रेसिंग लीग (ISRL) का ब्रांड एम्बेसडर घोषित किया जाना था। यह कार्यक्रम मुंबई में आयोजित होना था, लेकिन विमान हादसे की खबर सामने आने के बाद इसे रद्द कर दिया गया।
आयोजकों का बयान
इवेंट के आयोजकों ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा, "जैसा कि आप सभी जानते हैं, आज एक बेहद दुखद घटना घटी है। यह वक्त शोक मनाने का है, ना कि जश्न का। ISRL और सलमान खान इस मुश्किल घड़ी में पूरे देश के साथ खड़े हैं। हमने एक जिम्मेदार निर्णय लेते हुए कार्यक्रम को स्थगित करने का फैसला लिया है।"
उन्होंने आगे कहा, "हम सभी पीड़ित परिवारों के साथ संवेदना व्यक्त करते हैं और इस कठिन समय में देश के साथ एकजुट हैं। हम जल्द ही नए कार्यक्रम की तारीख साझा करेंगे। मीडिया से जुड़े सभी साथियों का धन्यवाद और क्षमा प्रार्थना करते हैं।"
अहमदाबाद में एयर इंडिया का विमान दुर्घटनाग्रस्त
अहमदाबाद से लंदन गैटविक जाने वाली फ्लाइट AI171 गुरुवार को उड़ान भरने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस फ्लाइट में 242 यात्री और चालक दल के सदस्य सवार थे। इनमें से 169 भारतीय नागरिक, 53 ब्रिटिश नागरिक, 1 कनाडाई नागरिक और 7 पुर्तगाली नागरिक सवार थे। सामने आए विजुअल्स में प्लेन का पूरा हिस्सा मलबे में तब्दील हो गया। हादसे में सभी के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है। इस विमान में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी सवार थे।
