Red Sea International Film Festival: एक्ट्रेस आलिया भट्ट का ऑल-ब्लैक लुक वायरल, देखिए फोटोज

आलिया भट्ट
X

एक्ट्रेस आलिया भट्ट (aliaabhatt) 

Red Sea International Film Festival: रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने ब्लैक ड्रेस में मचा दिया धमाल। इसलिए आप भी देखिए खूबसूरत फोटोज।

Red Sea International Film Festival: रेड कार्पेट पर अक्सर कई सेलेब्स अपना जलवा बिखेरते हैं, लेकिन कुछ पल ऐसे होते हैं जब फैशन अलग मोड़ पर चला जाता है। रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के सातवें दिन ऐसा ही कुछ हुआ, जब एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने न सिर्फ अपने करियर और नई फिल्म ‘अल्फा’के बारे में दिलचस्प बातें शेयर कीं, बल्कि अपनी लुक से पूरी महफिल लूट ली।

रेड सी फिल्म फेस्टिवल का सातवां दिन

रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में हर साल बॉलीवुड और हॉलीवुड के सितारों का खास मिलन होता है। लेकिन इस बार फेस्टिवल के सातवें दिन सबसे ज्यादा चर्चा जिस स्टार की रही, वह थीं आलिया भट्ट। आलिया ने यहां न सिर्फ अपने मजबूत करियर सफर को लेकर बात की, बल्कि अपनी आने वाली स्पाई थ्रिलर फिल्म ‘अल्फा’ को लेकर भी खुलकर बातचीत की। हालांकि, जितनी चर्चा उनकी बातों ने बटोरी, उससे कहीं अधिक ध्यान उनके ऑल-ब्लैक लुक ने खींचा।


ऑल-ब्लैक आउटफिट ने जीता दिल

रेड कार्पेट पर आलिया भट्ट का लुक पूरी तरह से खूबसूरत था। इस आउटफिट की सबसे यूनिक चीज नेट डिजाइन था। यह पूरा लुक इतना एलिगेंट था कि इसे सच में सबसे हटकर कहा जा सकता है।

मेकअप में दिखा सॉफ्ट-ग्लैम

आलिया का मेकअप हमेशा की तरह बेहद नेचुरल और फ्रेश था। यह इस आउटफिट को खूबसूरती से बैलेंस कर रहा था। उनका लिप कलर काफी सुंदर था, इसके अलावा आई मेकअप ने तो धमाल मचा दिया था।

हेयरस्टाइल में ग्लैमर की झलक

आलिया ने अपने बालों को खुला और सिंपल रखा था। यह हेयरस्टाइल बिल्कुल उसी तरह था, जैसा पुराने हॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्रियां अपनाती थीं।

आलिया का यह लुक क्यों था इतना खास?

यह लुक खास इसलिए था क्योंकि इसमें फैशन, एलीगेंस और चार्म सबकुछ देखने को मिल रहा था। जो आजकल कम ही देखने को मिलता है। यह लुक एक साथ मॉडर्न भी था और क्लासिक भी। इसका हर डिजाइन बोल रहा था कि, फैशन सिर्फ कपड़ों का नहीं, बल्कि पर्सनालिटी का भी जादू है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story