Plane Crash: अहमदाबाद हादसे से सहमे शाहरुख खान-आमिर, आलिया बोलीं- 'दिल टूट गया'; करीना कपूर, हनी सिंह ने जताया शोक

अहमदाबाद प्लेन क्रैश हादसे पर बॉलीवुड सेलेब्स ने जताया शोक
Ahmedabad Plane Crash: गुरुवार (12 जून) दोपहर 1:38 बजे अहमदाबाद एयरपोर्ट से लंदन के लिए उड़ान भरने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट AI171 दुर्घटनाग्रस्त हो गई। यह भयावह हादसा टेक-ऑफ के कुछ ही मिनटों बाद हुआ। विमान में कुल 242 लोग सवार थे और सभी की मौत की आशंका जताई जा रही है। इस घटना पर आम लोगों से लेकर बॉलीवुड सितारों का दिल दहल गया है। सुपरस्टार शाहरुख खान, आमिर खान, करीना कपूर, आलिया भट्ट, जान्हवी कपूर समेत तमाम बॉलीवुड सितारों ने शोक जताया है।
शाहरुख खान ने प्लेन क्रैश हादसे पर जताया शोक
शाहरुख खान ने X पर लिखा- "अहमदाबाद में हुई दुर्घटना की खबर सुनकर मन बहुत दुखी है... पीड़ितों, उनके परिवारों और सभी प्रभावितों के लिए मेरी प्रार्थनाएं।"
Absolutely heartbroken with the news about the crash in Ahmedabad… my prayers for the victims, their families and all affected.
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) June 12, 2025
आमिर खान प्रोडक्शन के इंस्टाग्राम पर पेज पर एक नोट शेयर किया गया है जिसमें लिखा- 'दुखद प्लेन क्रैश से हमें गहरा दुख पहुंचा है। इस भारी नुकसान की घड़ी में, हमारी संवेदनाएं प्रभावित परिवारों के साथ हैं। हम इस भयावह घटना से प्रभावित लोगों, समुदायों और रिस्पॉन्डर्स के साथ एकजुटता में खड़े हैं। भारत मजबूत बना रहे।'
बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट ने इस दुखद दुर्घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पत्रकार के लेख को रीशेयर करते हुए लिखा- "यह बेहद दिल दहला देने वाला है। मेरे दिल को गहरी चोट पहुंची है उन सभी यात्रियों और क्रू मेंबर्स के लिए… मेरी प्रार्थनाएं और संवेदनाएं उन सभी के साथ हैं जो इस हादसे से प्रभावित हुए हैं और उनके प्रियजनों के साथ।"

एक्ट्रेस करीना कपूर ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा- "एयर इंडिया दुर्घटना की खबर सुनकर मैं पूरी तरह स्तब्ध हूं। विदेश में मौजूद सभी लोगों के लिए प्रार्थना कर रहा हूं। यात्रियों, चालक दल और उनके परिवारों के लिए। इस दुख को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता।"

सिंगर यो यो हनी सिंह ने भी इस भयावह दुर्घटना पर गहरा शोक जताया है।


Shocked and Saddened beyond words!!!
— Suniel Shetty (@SunielVShetty) June 12, 2025
My thoughts and prayers with the affected families. Praying for strength for all.
