Plane Crash: अहमदाबाद विमान हादसे के 24 घंटे बाद अमिताभ बच्चन ने जताया शोक; हो गए ट्रोल

Amitabh Bachchan Mourns Ahmedabad Air India Plane Crash Victims
X

अमिताभ बच्चन ने अहमदाबाद विमान हादसे पर शोक जताया।

12 जून को अहमदाबाद में हुए प्लेन क्रैश हादसे से पूरा देश सदमे में हैं। इस हादसे पर सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने भी शोक जताया है, लेकिन उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा।

Air India Plane Crash: गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार (12 जून) को हुए एयर इंडिया के भयावह विमान हादसे ने पूरे देश को गहरे सदमे में डाल दिया है। इस त्रासदी में 241 लोगों की जान चली गई, जबकि केवल एक व्यक्ति जीवित बच गया। इस पूरे हादसे से एक ओर जहां देश गमगीन है और तमाम लोग अपनी भावनाएं व्यक्त कर चुके हैं, वहीं महानायक अमिताभ बच्चन का रिएक्शन भी सामने आया है। हालांकि एक्टर ने हादसा होने के घंटों बाद अपनी प्रतिक्रिया दी जिसके बाद लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।

अमिताभ बच्चन ने विमाान हादसे पर जताया शोक
बता दें, 12 जून दी दोपहर 1:38 पर एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 ने अहमदाबाद से लंदन के गैटविक के लिए उड़ान भरी थी। लेकिन टेकऑफ के कुछ ही देर बाद बीजे मेडिकल कॉलेज के पास एक घनी आबादी वाले इलाके में यह बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे के 24 घंटे बाद शुक्रवार को बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने इस घटना पर शोक जताते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, "हे भगवान! हे भगवान! हे भगवान! स्तब्ध! सुन्न! ईश्वर कृपा! हृदय से प्रार्थनाएं!"

बिग बी हुए ट्रोल
हालांकि, पोस्ट देर से करने को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने कटाक्ष करते हुए लिखा, "24 घंटे लेट हैं आप।" दूसरे ने कहा, "सर जी, हादसा कल हुआ था और आप आज नींद से जागे हैं।" एक अन्य ने लिखा, "थोड़ा और इंतज़ार कर लेते सर, इतनी जल्दी क्या थी?"

एयर इंडिया विमान हादसा
बता दें, फ्लाइट AI-171, जो अहमदाबाद से लंदन गैटविक जा रही थी, 12 जून 2025 को उड़ान भरने के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई। विमान में कुल 242 लोग सवार थे, जिनमें 230 यात्री और 12 क्रू मेंबर शामिल थे। हादसे में केवल एक व्यक्ति जीवित बच पाया है, जिसका अस्पताल में इलाज जारी है। इस हादसे में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के निधन की खबर है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story