Aneet Padda Birthday: अनीत पड्डा के बर्थडे पर अहान पांडे ने रिश्ते पर लगाई मुहर! रोमांटिक तस्वीर शेयर कर दी हिंट

अहान पांडे और अनीत पड्डा फिल्म 'सैयारा' में साथ नजर आए थे।
Aneet Padda Birthday: 'सैयारा' फिल्म में अपनी शानदार केमिस्ट्री से दर्शकों का दिल जीतने वाले अहान पांडे और अनीत पड्डा अब असल ज़िंदगी में भी खूब लाइमलाइट में हैं। लंबे समय से दोनों के रिलेशनशिप की अटकलें लगाई जा रही थीं, लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि इस जोड़ी ने अपने रिश्ते पर खुद ही मुहर लगा दी है। दरअसल अहान पांडे ने अपनी 'सैयारा' एक्ट्रेस अनीत के बर्थडे कुछ अनदेखी तस्वीरें शेयर की जिससे उनके रिश्ते की पुष्टि हो रही है।
अनीत के बर्थडे पर शेयर कीं रोमांटिक फोटो
13 अक्टूबर को अनीत पड्डा के 23वें जन्मदिन पर, अहान पांडे ने अपने इंस्टाग्राम पर उनके साथ कोल्डप्ले कॉन्सर्ट की कुछ खास और अनदेखी झलकियां साझा कीं। पहली तस्वीर में अनीत मस्ती भरे मूड में नजर आ रही हैं, जबकि अहान उनके साथ सेल्फी लेते हुए आंखें बंद किए मुस्कुरा रहे हैं।

एक वीडियो में दोनों अपने कलाई पर बंधे कॉन्सर्ट रिस्टबैंड्स दिखाते नजर आते हैं। वीडियो के अंत में आहान कैमरा अनीत की ओर घुमाते हैं, जो मुस्कुराते हुए दिखाई देती हैं।
Ahaan Panday, thanks to you I'm going to Europe, getting iphones and what not. Everyone who had promised to do things if ahaan posts, it's TIMEEEEEE pic.twitter.com/57m6IlvizI
— A🎀 (@celestill2k) October 13, 2025
एक-दूसरे को डेट कर रहे अहान और अनीत
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अहान और अनीत एक कमिटेड रिलेशनशिप में हैं। खबरें हैं कि दोनों उनकी डेब्यू फिल्म 'सैयारा' की शूटिंग के दौरान करीब आए। पहले उनकी दोस्ती हुई और धीरे-धीरे वह गहरे रिश्ते में बदल गई।
दोनों को अपने रिलेशनशिप को प्राइवेट रखने की सलाह दी गई है। इसके बावजूद, अहान और अनीत को कई बार एकसाथ मुंबई में देखा गया है।
