आसिम मुनीर 'गधों का अध्यक्ष': अदनान सामी को पाकिस्तानियों ने किया ट्रोल, सिंगर ने भी दिया करारा जवाब; देखें Video

अदनान सामी ने पाक सेना चीफ पर कसा तंज
Adnan Sami: भारत में बसे प्रसिद्ध गायक अदनान सामी एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार वे अपने मजाकिया अंदाज़ और पाकिस्तान के खिलाफ बेबाक राय देकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। पाकिस्तानी आर्मी चीफ आसिम मुनीर को फील्ड मार्शल बनाए जाने पर अदनान ने व्यंग्य कसते हुए एक मजेदार वीडियो शेयर किया। इसके चलते कुछ पाकिस्तानियों ने अदनान पर भी निशाना साधा जिसका उन्होंने करारा जवाब दिया।
क्या है मामला?
हाल ही में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भारतीय विरोधी बयानों के लिए बदनाम जनरल आसिम मुनीर को फील्ड मार्शल घोषित किया। इस पर अदनान सामी ने एक मजाकिया वीडियो शेयर किया, जिसमें एक व्यक्ति खुद को 'गधों का अध्यक्ष' बताते हुए कहता है कि वह जानवरों और उनसे भी बदतर जीवन जी रहे इंसानों के अधिकारों की रक्षा करेगा।
अदनान ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा "जनरल आसिम मुनीर के फील्ड मार्शल बनने के बाद पाकिस्तान सरकार को संबोधित करते हुए दी गई एक्सेप्टेंस स्पीच।"
General #AsimMunir ’s Acceptance Speech addressed to the Government of Pakistan as his audience after being made FIELD MARSHAL!!🤭 pic.twitter.com/GEltVI8GCH
— Adnan Sami (@AdnanSamiLive) May 20, 2025
The present Pak Government!!😂 pic.twitter.com/0GZzr9ijOR
— Adnan Sami (@AdnanSamiLive) May 22, 2025
ट्रोलिंग और जवाब
इस व्यंग्यात्मक टिप्पणी के बाद पाकिस्तान से जुड़े कुछ सोशल मीडिया यूज़र्स ने अदनान पर निशाना साधा। एक यूजर ने जब सामी को ट्रोल किया तो सिंगर ने भी करारा जवाब दिया। जिसके बाद उनके पोस्ट का सिलसिला चलता रहा।
Sadly the joke is on you & at you for it is none other than you who is the one suffering from ‘Stockholm Syndrome’. If you sincerely think that your Army has done Pakistan good with all the Army dictators and rape of the constitution & democracy, murder of ZAB, BB, Bugti etc &… https://t.co/YDC9eDfG6k
— Adnan Sami (@AdnanSamiLive) May 21, 2025
Swearing allegiance to your ‘Country’ regardless of which religion you may belong to, is what normal citizens do. What Jinnah never realised was that Pakistanis would end up spending the rest of THEIR lives proving their loyalties to their Army!!! What a F*** Up!! Lol!! https://t.co/SgSe9xokvs
— Adnan Sami (@AdnanSamiLive) May 22, 2025
बताते चलें, अदनान सामी हमेशा भारत के प्रति अपनी निष्ठा और प्रेम का खुलकर इज़हार करते रहे हैं। पहलगाम आतंकी हमले की आलोचना हो या 'ऑपरेशन सिंदूर' जैसे अभियानों की सराहना, अदनान ने हमेशा भारतीय रुख का समर्थन किया है। बता दें, अदनान सामी पाकिस्तान से ताल्लुक रखते हैं, लेकिन भारत आने के बाद वह यहीं बस गए और उन्हें भारत की नागरिकता दे दी गई।e