ब्लैक आउटफिट में एक्टर आदित्य रॉय कपूर का स्वैग अवतार, 'मेट्रो इन दिनों' कब होगी रिलीज

फिल्मी दुनिया में कुछ चेहरे ऐसे होते हैं जो जितनी बार पर्दे पर आते हैं, उतनी ही बार लोगों के दिलों में एक नई हलचल पैदा कर जाते हैं। एक्टर आदित्य रॉय कपूर उन्हीं में से एक हैं। लंबे समय बाद जब वे कैमरे के सामने आए, तो उनका ऑल ब्लैक लुक सोशल मीडिया पर छा गया। काली शर्ट, काली पैंट और उस पर उनका आत्मविश्वासी मानो उनके लुक ने ही कह दिया हो कि "वापसी अब जबरदस्त होगी।" इस समय आदित्य रॉय कपूर अपनी अपकमिंग फिल्म 'मेट्रो...इन दिनों' के प्रमोशन में व्यस्त हैं। फिल्म के ट्रेलर और स्टारकास्ट ने पहले से ही दर्शकों में उत्सुकता भर दी है। तो चलिए जानते हैं इस फिल्म और आदित्य के किरदार से जुड़ी कुछ खास बातें।
आदित्य रॉय कपूर की धमाकेदार एंट्री
लंबे समय से बड़े पर्दे से दूर रहे आदित्य रॉय कपूर अब एक बार फिर धमाकेदार वापसी करने जा रहे हैं। फिल्म ‘मेट्रो…इन दिनों’ एक मल्टी-स्टारर फिल्म है, जिसे मशहूर निर्देशक अनुराग बसु ने निर्देशित किया है। फिल्म शहरी जिंदगी, रिश्तों की उलझनों और आज की पीढ़ी की जद्दोजहद को दर्शाती है।
आदित्य का ऑल ब्लैक लुक
प्रमोशनल इवेंट में आदित्य का ऑल ब्लैक आउटफिट बेहद स्टाइलिश नजर आया। उन्होंने दिखा दिया कि सादगी में भी स्टाइल छुपा होता है। उनका ये लुक यंग जनरेशन को फैशन इंस्पिरेशन भी दे रहा है।
दमदार स्टारकास्ट
इस फिल्म में आदित्य के अलावा कई बेहतरीन कलाकार शामिल हैं। एक्ट्रेस सारा अली खान, दोनों की जोड़ी पहली बार पर्दे पर साथ आएगी, जिसे देखने के लिए फैंस काफी उत्साहित हैं। कोंकणा सेन शर्मा, नीना गुप्ता और फातिमा सना शेख, जो अपनी पिछली परफॉर्मेंस से सबको प्रभावित कर चुकी हैं।
कब रिलीज होगी फिल्म?
‘मेटों इन दिनों’ 4 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म का फैंस बेसब्री से इसका इंतजार कर रहे हैं। आदित्य का लुक, फिल्म की कहानी और डायरेक्टर अनुराग बसु का टच, तीनों मिलकर इस फिल्म को खास करने वाले हैं।
एक्टर आदित्य रॉय कपूर न सिर्फ एक अच्छे अभिनेता हैं, बल्कि एक फैशन आइकन भी हैं। ‘मेट्रो इन दिनों’ से उनकी वापसी को लेकर फैंस बेहद उत्साहित हैं। फिल्म की गहराई, मजबूत कलाकार और अनोखा निर्देशन इसे इस साल की चर्चित फिल्मों में से एक बना सकते हैं। अब देखना है कि आदित्य का ये स्टाइल और परफॉर्मेंस बॉक्स ऑफिस पर कितना कमाल दिखाता है।
