Aditi Rao: अदिति राव हैदरी के जन्मदिन पर सिद्धार्थ का रोमांटिक अंदाज़, कविता में बयां किया प्यार

अदिति राव हैदरी (Photo- Instagram)
Aditi Rao Hydari Birthday: बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी आज (28 अक्टूबर) अपना 47वां जन्मदिन मना रही हैं। इंडस्ट्री और तमाम फैंस उन्हें बर्थडे विशेज भेज रहे हैं। इसी बीच अभिनेता सिद्धार्थ ने अपनी पत्नी अदिति राव हैदरी का जन्मदिन बेहद रोमांटिक अंदाज़ में मनाया। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक खूबसूरत कविता लिखी जिसमें उन्होंने अदिति के लिए अपने गहरे प्यार को बयां किया।
अदिति के लिए सिद्धार्थ का रोमांटिक पोस्ट
सिद्धार्थ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अदिति की कई प्यारी तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा- “मेरा प्यार आज जन्मा था। हर पल, हर सांस में मैं तुम्हें महसूस करता हूं। जहां मैं जाता हूं, तुम मेरे साथ होती हो। मेरी सबसे अच्छी दोस्त, मेरी सबसे बड़ी ताकत- मैं वही हूं क्योंकि तुम मुझे बेहतर बनने की प्रेरणा देती हो। तुम्हारे जन्म के लिए शुक्रिया, इस जीवन के लिए शुक्रिया, मेरी रानी तुम्हारी ताकत के लिए शुक्रिया। जन्मदिन मुबारक हो, अडू। मैं तुमसे प्यार करता हूं।”
सिद्धार्थ की इस दिल छू लेने वाली पोस्ट पर अदिति ने भी प्यार भरे शब्दों में जवाब दिया- “माय सिद्धू... बेस्टेस्ट! जल्दी वापस आओ।” दोनों के बीच गहरे प्यार ने फैंस का ध्या खींच लिया है। फैंस ने दोनों की बॉन्डिंग और सच्चे प्यार की तारीफ करते हुए कमेंट्स की बाढ़ लगा दी।
प्यार की शुरुआत और शादी
सिद्धार्थ और अदिति की मुलाकात साल 2021 में तेलुगु फिल्म ‘महा समुद्रम’ की शूटिंग के दौरान हुई थी। फिल्म के सेट पर शुरू हुई दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। दोनों ने लंबे समय तक अपने रिश्ते को प्राइवेट रखा, लेकिन 2023 में अपनी सगाई के बाद उन्होंने इसे सार्वजनिक कर दिया।
दोनों ने 16 सितंबर 2024 को तेलंगाना के वनपर्थी जिले में स्थित 400 साल पुराने मंदिर में एक पारंपरिक साउथ इंडियन रीति-रिवाजों के साथ शादी की। इस समारोह में केवल करीबी परिवार और दोस्त शामिल हुए थे।
