Pavithra Gowda Arrested: एक्ट्रेस पवित्रा गौड़ा हुईं गिरफ्तार, रेणुकास्वामी मर्डर केस में हैं मुख्य आरोपी

एक्ट्रेस पवित्रा गौड़ा को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Pavithra Gowda Arrested: बेंगलुरु के चर्चित रेणुकास्वामी हत्या मामले में मुख्य आरोपी कन्नड़ एक्ट्रेस पवित्रा गौड़ा को गुरुवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद उन्हें जल्द ही अदालत में पेश किया जाएगा। सुप्रीम कोर्ट ने पवित्रा गौड़ा की ज़मानत रद्द की थी जिसके बाद उनकी गिरफ्तारी हुई। इस मामले में एक्टर दर्शन की जमानत भी रद्द कर दी गई है।
#WATCH | Bengaluru, Karnataka | The Police arrest actor Pavitra Gowda after the Supreme Court cancelled the bail granted to her by the High Court in the Renukaswamy murder case.
— ANI (@ANI) August 14, 2025
Visuals from outside of Pavithra Gowda's residence. pic.twitter.com/jqf56st025
सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला
गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने पवित्रा गौड़ा, कन्नड़ अभिनेता दर्शन थूगदीपा और अन्य पांच आरोपियों की जमानत रद्द कर दी। यह आदेश कर्नाटक सरकार की हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई के बाद दिया गया। जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस आर महादेवन की पीठ ने कहा, “हाई कोर्ट का आदेश गंभीर खामियों से भरा है और ट्रायल से पहले की जांच करना अदालत के अधिकार क्षेत्र से बाहर था।”
सुप्रीम कोर्ट ने सभी आरोपियों को तुरंत हिरासत में लेने और ट्रायल को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया। साथ ही, अदालत ने चेतावनी दी कि जेल में किसी भी आरोपी को 'वीआईपी ट्रीटमेंट' न मिले, वरना जिम्मेदार अधिकारियों को निलंबित कर दिया जाएगा।
एक्टर दर्शन की तलाश में पुलिस टीम
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभिनेता दर्शन थुगुदीपा इस समय मैसूर में हैं और उन्हें हिरासत में लेने के लिए बेंगलुरु पुलिस की एक टीम रवाना हो चुकी है। दर्शन को इस मामले में पहले भी गिरफ्तार किया गया था, लेकिन पिछले साल दिसंबर में कर्नाटक हाई कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी थी>
क्या है रेणुकास्वामी हत्याकांड?
33 वर्षीय रेणुकास्वामी कर्नाटक के चित्रदुर्गा का निवासी था। उसका शव 9 जून 2024 को बेंगलुरु के कमाक्षीपल्या इलाके में मिला था। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के अनुसार, उनकी मौत कई जगह गंभीर चोट लगने से हुए 'शॉक हैमरेज' से हुई थी। जांच में पता चला कि रेणुकास्वामी को एक्टर दर्शन ने किडनैप करवाया था और तीन दिन तक बेंगलुरु के एक शेड में बंधक बनाकर उसे टॉर्चर किया और मारपीट की।
रेणुकास्वामी एक्ट्रेस पवित्रा गौड़ा का फैन था। जब खबरें सामने आईं कि दर्शन का पवित्रा के साथ संबंध है तो उसने कथित तौर पर एक्ट्रेस को अश्लील संदेश भेजे और एक्स्ट्रा मैरिटल के गंभीर आरोप लगाए, क्योंकि अभिनेता दर्शन पहले से शादीशुदा थे।
