Video: काजोल की बॉडी शेमिंग को लेकर Paparazzi पर भड़कीं मिनी माथुर, जमकर फटकारा

Actress Mini Mathur slams paparazzi Over kajol body shaming viral Video
X

काजोल की बॉडी शेमिंग को लेकर Paparazzi पर भड़कीं मिनी माथुर

एक्ट्रेस काजोल का एक वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर एक्ट्रेस मिनी माथुर ने पपराजी को जमकर लताड़ा हुए कहा- उनकी बॉडी पर जूम करने की हिम्मत कैसे हुई?

बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो उनका वेब शो "द ट्रायल" के दूसरे सीजन के ट्रेलर लॉन्च का है, जिसमें उन्होंने वकील नयोनीका सेनगुप्ता की रोल प्ले किया है। मुंबई में हुए इस इवेंट में एक्ट्रेस ने काले रंग की बॉडीकॉन ड्रेस पहनी थी। लेकिन जैसे ही इवेंट का वीडियो सामने आया, ट्रोल्स ने उनकी ड्रेस और लुक को लेकर उन्हें बॉडी-शेम करना शुरू कर दिया।

इस तरह के कमेंट्स पर एक्ट्रेस व होस्ट मिनी माथुर का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने काजोल का सपोर्ट करते हुए पैपराजी को लताड़ लगाते हुए कहा – “उनकी बॉडी पर ज़ूम करने की हिम्मत कैसे हुई?, वह तुम्हें हमेशा जवान दिखने की देनदार नहीं हैं।”

मिनी माथुर ने पपराजी पर किया निशाना

रविवार को पपराजी द्वारा इंस्टाग्राम पर काजोल का वीडियो पोस्ट किए जाने के बाद, मिनी ने कमेंट करते हुए लिखा, "आप कैसे उसके शरीर पर जूम कर सकते हो???? वह तुम्हें हमेशा जवान दिखने की देनदार नहीं हैं। आपको यह तय करने का अधिकार नहीं कि वह कैसी दिखे।" हालांकि, अभिनेत्री काजोल ने अभी तक बॉडी-शेमिंग कमेंट्स पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।

क्या है 'द ट्रायल' शो?

यह सीरीज अमेरिकी शो "द गुड वाइफ" का भारतीय वर्जन है। इस शो में काजोल मुख्य भमिका में है, जिसमें वह वकील नयोनीका सेनगुप्ता का रोल प्ले करेंगी।

सीजन दो में, नयोनीका अपने पति राजीव से अलग हो जाती है, जो पहले सीजन में भ्रष्टाचार और सेक्स कांड के आरोप में गिरफ्तार होने के बाद अपने राजनीतिक करियर को फिर से बनाने के लिए उसकी मदद मांगता है। पहला सीजन 2023 में रिलीज़ हुआ था।

शो में सोनाली कुलकर्णी, शीबा चड्ढा, अली खान, कुब्बरा साइट, गौरव पांडे और करणवीर शर्मा भी हैं। दूसरा सीजन 19 सितंबर 2025 को JioHotstar पर प्रीमियर होगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story