Accident: एक्टर शाइन टॉम चाको सड़क हादसे में घायल, पिता की मौके पर मौत, परिवार संग कर रहे थे ट्रैवल

एक्टर शाइन टॉम चाको सड़क हादसे में घायल, पिता की मौके पर मौत, परिवार संग कर रहे थे ट्रैवल
X
मलयालम अभिनेता शाइन टॉम चाको का कार एक्सीडेंट हो गया है जिसमें उनके पिता की मौके पर ही मौत हो गई। अभिनेता सहित पूरा परिवार घायल हो गया है।

Accident: मलयालम फिल्म इंडस्ट्री से बेहद दुखद खबर सामने आई है जहां अभिनेता शाइन टॉम चाको का कार एक्सीडेंट हो गया। यह हादसा तमिलनाडु के धर्मपुरी जिले के पलाकोट्टई इलाके में हुआ जिसमें उनके पिता सीपी चाको की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि अभिनेता सहित उनके परिवार के अन्य सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह हादसा उस वक्त हुआ जब चाको अपने माता-पिता, भाई और ड्राइवर के साथ बेंगलुरु की ओर कार से यात्रा कर रहे थे। सुबह करीब 7 बजे उनकी कार सामने चल रही एक लॉरी से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार सभी पाँच लोग घायल हो गए। जिनका पलाकोट्टई के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है।

सोशल मीडिया पर इस हादसे की भयावह तस्वीरें वायरल हो रही हैं। फिलहाल पुलिस और स्थानीय प्रशासन द्वारा घटना की जांच की जा रही है।

शाइन टॉम चाको का फिल्मी सफर
शाइन टॉम चाको ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2011 में फिल्म 'गदाम्मा' से की थी। इससे पहले वे करीब एक दशक तक फिल्म इंडस्ट्री में सहायक निर्देशक के रूप में काम कर चुके थे। बाद में वे चैप्टर, अन्नयम रसूलम, मसाला रिपब्लिक, जिगरथंडा डबल एक्स जैसी फिल्मों में दमदार भूमिकाओं में नजर आए। हाल ही में वे तमिल फिल्म गुड बैड अग्ली में नजर आए थे।

हाल ही में रहे विवादों में
कुछ समय पहले शाइन टॉम चाको अभिनेत्री विंसी एलोशियस के आरोपों को लेकर विवादों में भी घिरे थे। विंसी ने दावा किया था कि चाको ने फिल्म सुत्रवाक्यम के सेट पर उनके साथ दुर्व्यवहार किया और ड्रग्स का सेवन भी किया। इसके बाद कोच्चि में एक आंतरिक समिति की बैठक हुई, जिसमें चाको ने अपनी 'स्वाभाविक शैली' का हवाला देते हुए माफी मांगी थी क्योंकि विंसी को उनके व्यवहार से ठेस पहुंची थी।

फिलहाल अभिनेता और उनका परिवार इस हादसे से उबरने की कोशिश कर रहे हैं, और प्रशंसक उनकी जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।


काजल सोम

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story