Rajesh Keshav: कार्डियक अरेस्ट से बेहोश होकर स्टेज से गिरे साउथ एक्टर; वेंटिलेटर पर चल रही सांसें

मलयालम एक्टर राजेश केशव (Photo- Instagram)
Rajesh Keshav Cardiac Arrest: मलयालम फिल्मों के जाने-माने अभिनेता और टेलीविजन प्रेजेंटर राजेश केशव के बारे में दुखद खबर है। आर.के. नाम से मशहूर राजेश केशव रविवार रात एक लाइव इवेंट में शामिल हुए थे जहां उन्हें स्टेज पर अचानक कार्डियक अरेस्ट आया। 47 साल के एक्टर कार्डियक अरेस्ट के चलते बेहोश होकर स्टेज से नीचे गिर गए। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है।
वेंटिलेटर पर चल रही सांसें
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्टर राजेश केशव की हालत गंभीर बताई जा रही है और उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है। कार्डियक अरेस्ट के बाद डॉक्टरों ने उनकी एंजियोप्लास्टी की, लेकिन अब तक वे पूरी तरह से होश में नहीं आ सके हैं।
फिल्म निर्माता प्रथाप जयलक्ष्मी ने अपने फेसबुक पोस्ट में राजेश की हालत की जानकारी दी है। उन्होंने लिखा-
“राजेश को वेंटिलेटर के सहारे ज़िंदा रखा गया है। अब तक उन्होंने कोई प्रॉपर रिस्पॉन्स नहीं दिया है, बस कभी-कभी हल्की-फुल्की हरकतें दिखाई देती हैं। डॉक्टरों को शंका है कि कार्डियक अरेस्ट के चलते मस्तिष्क को हल्का नुकसान हो सकता है।”
फिल्ममेकर ने भावुक होते हुए लोगों से एक्टर के लिए दुआएं करने की अपील की। उन्होंने कहा- “जो व्यक्ति कभी मंच पर जान डाल देता था, आज वही मशीनों के सहारे जीवित है। ये देखकर दिल टूट जाता है। लेकिन हमें भरोसा है कि अगर हम सब दुआ करें, तो वो जरूर वापस आएंगे। राजेश, वापस आओ... हम सब तुम्हारा इंतज़ार कर रहे हैं।”
