Mukul Dev Death: बॉलीवुड अभिनेता मुकुल देव का 54 वर्ष की उम्र में निधन, शोक में फिल्म इंडस्ट्री

बॉलीवुड अभिनेता मुकुल देव का 54 वर्ष की उम्र में निधन, शोक में फिल्म इंडस्ट्री
X
फिल्मी दुनिया के दिग्गज कलाकार मुकुल देव का 54 साल की उम्र में निधन हो गया है। अभिनेता की मौत से इंडस्ट्री और उनके फैंस को गहरा सदमा पहुंचा है।

Mukul Dev Death: बॉलीवुड अभिनेता मुकुल देव का 54 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उनके छोटे भाई राहुल देव ने इस दुखद खबर की पुष्टि करते हुए इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट साझा की, जिसमें उन्होंने अंतिम संस्कार की जानकारी भी दी।

राहुल देव के इंस्टाग्राम पोस्ट में मुकुल की फोटो नजर आ रही है और साथ में लिखा है, 'हमारे भाई मुकुल देव का कल रात नई दिल्ली में निधन हो गया। उनके परिवार में उनकी बेटी सिया देव हैं। भाई-बहन रश्मि कौशल, राहुल देव और भतीजे सिद्धांत देव उन्हें याद कर रहे हैं। कृपया शाम 5 बजे अंतिम संस्कार में शामिल हों।'

मुकुल देव का अंतिम संस्कार दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित दयानंद मुक्तिधाम श्मशान घाट में किया जाएगा।

मुकुल देव ने दस्तक, किला, वजूद, कोहराम, इत्तेफाक, मुझे मेरी बीवी से बचाओ, यमला पगला दीवाना, सन ऑफ सरदार, आर... राजकुमार और जय हो जैसी कई लोकप्रिय फिल्मों में अभिनय किया था। उन्होंने हिंदी के अलावा पंजाबी, बंगाली, मलयालम, कन्नड़ और तेलुगु फिल्मों में भी अपने अभिनय का लोहा मनवाया।

उनके निधन की खबर से फिल्म जगत में शोक की लहर दौड़ गई। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता मनोज बाजपेयी ने भी सोशल मीडिया के माध्यम से शोक व्यक्त किया। शनिवार को उन्होंने मुकुल देव की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- 'जो मैं महसूस कर रहा हूं, उसे शब्दों में बयां करना बेहद कठिन है। मुकुल मेरे दिल के बेहद करीब थे- जैसे सगे भाई। उनमें जोश और प्यार कूट-कूट कर भरा था। वह बहुत जल्दी हमें छोड़कर चले गए। उनके परिवार को इस गम को सहने की ताकत मिले, यही मेरी प्रार्थना है। मुकुल, तुम्हारी बहुत याद आएगी मेरी जान। जब तक फिर से न मिलें- ओम शांति।'

मुकुल की मृत्यु का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं है, लेकिन उनके करीबी दोस्त और अभिनेता विंदू दारा सिंह ने पुष्टि की कि पिछले कुछ समय से उनकी तबीयत ठीक नहीं थी और वह अस्पताल में भर्ती थे। विंदू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "मेरे भाई मुकुल देव को शांति मिले! आपके साथ बिताया समय हमेशा यादगार रहेगा और ‘सन ऑफ सरदार 2’ आपका आखिरी प्रोजेक्ट होगा, जिसमें आप दर्शकों को एक बार फिर हंसी से भर देंगे।"

माता-पिता के निधन से टूट गए थे मुकुल
विंदू ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि मुकुल अपने माता-पिता की मृत्यु के बाद बहुत अकेले हो गए थे। वह न बाहर जाते थे, न ही किसी से मिलते थे। उनका यह अलग-थलग पड़ना शायद उनके स्वास्थ्य पर भी असर डाल गया।

इन कलाकारों ने दी श्रद्धांजलि
अभिनेत्री दीपशिखा नागपाल ने इस खबर पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्हें यकीन ही नहीं हो रहा कि मुकुल अब नहीं रहे। वहीं अभिनेता मनोज बाजपेयी ने एक्स पर लिखा, "मैं जो महसूस कर रहा हूं, उसे शब्दों में बयां करना असंभव है। मुकुल आत्मा से भाई थे, एक ऐसे कलाकार जिनकी गर्मजोशी और जुनून बेमिसाल था। बहुत जल्दी, बहुत कम उम्र में चले गए। उनके परिवार और चाहने वालों को शक्ति मिले। ओम शांति।

'दस्तक' से बॉलीवुड में रखा कदम
मुकुल देव का जन्म 17 सितंबर 1970 को नई दिल्ली में हुआ। उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 1996 में टेलीविजन सीरीज़ 'मुमकिन' से की। उसी साल उन्होंने सुष्मिता सेन के साथ फिल्म 'दस्तक' से बॉलीवुड में कदम रखा। उन्होंने हिंदी, पंजाबी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, बंगाली और मलयालम भाषाओं की फिल्मों में भी काम किया।

बात दें कि मुकुल देव ने दिल्ली के सेंट कोलंबा स्कूल से पढ़ाई के बाद रायबरेली के इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ एविएशन से एयरोनॉटिक्स में प्रशिक्षण प्राप्त किया था, लेकिन किस्मत ने उन्हें सिनेमा की दुनिया में ला खड़ा किया।

मुकुल देव का 25 साल का सफर
साल 2021 में एक मीडिया संस्थान को दिए इंटरव्यू में मुकुल ने अपने करियर को एक संतोषजनक यात्रा बताया था। उन्होंने कहा था कि मैं चाहूँ तो भी शिकायत नहीं कर सकता। 'दस्तक' से शुरुआत की और उसके बाद जो भी काम किया, सबको निभाने की पूरी कोशिश की। आगे उन्होंने कहा, यह देखना अच्छा लगता है कि लोग आज भी मुझे याद करते हैं।

मुकुल देव के निधन से सिनेमा जगत ने एक प्रतिभाशाली और बहुप्रशंसित कलाकार को खो दिया है।

Edit By: काजल सोम

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story