Video Viral: TV एक्टर अनुज सचदेवा पर जानलेवा हमला, सोसाइटी में रहने वाले शख्स ने डंडे से मारा, दी धमकी

टीवी एक्टर अनुज सचदेवा ने अफने साथ हुए हमले का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर साझा किया है।
Anuj Sachdeva Attacked: 'ये रिश्ता क्या कहलाता है', 'साथ निभाना साथिया' और 'मन की आवाज़ प्रतिज्ञा' जैसी हिट सीरियल्स में नजर आ चुके टीवी के मशहूर अभिनेता अनुज सचदेवा पर मुंबई के गोरेगांव में अचानक हमला हुआ। उन्होंने रविवार 14 दिसंबर) को अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्हें मुंबई के गोरेगांव स्थित अपने सोसाइटी में एक निवासी द्वारा हमला करते हुए देखा जा सकता है।
वीडियो में बताई पूरी घटना
वीडियो में दिख रहा है कि निवासी गुस्से में अनुज को गालियां दे रहा है और फिर डंडा उठाकर उन्हें मारने की कोशिश करता है। घटना के दौरान वह व्यक्ति बार-बार कहता है, "कुत्ते से काटवाएगा?" वीडियो के बैकग्राउंड में किसी महिला की आवाज़ भी सुनाई देती है जो चौकीदार को बुला रही है। कुछ ही समय बाद दो सुरक्षा गार्ड मौके पर पहुंचे और उस व्यक्ति को अनुज से दूर ले गए।
अनुज ने वीडियो रिकॉर्ड करते हुए बताया कि उन्हें सिर में चोट लगी है। वीडियो के साथ उन्होंने लिखा, "मैं यह सबूत साझा कर रहा हूं ताकि यह व्यक्ति मुझसे या मेरी संपत्ति से कोई नुकसान करने की कोशिश न करे। उन्होंने मेरे और मेरे कुत्ते को सोसाइटी में गलत जगह पार्क करने के लिए पीटा। यह व्यक्ति हॉर्मनी मॉल रेसिडेंसी, गोरेगांव, A विंग फ्लैट 602 का निवासी है। कृपया इसे उन लोगों के साथ साझा करें जो कार्रवाई कर सकते हैं। सिर से खून बह रहा है।"
लोगों ने जाहिर की चिंता
अनुज का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कई सितारों ने उनकी सुरक्षा को लेकर चिंता व्यक्त की। अभिनेत्री और कंटेंट क्रिएटर नौहीद सायरूसी ने लिखा, "क्या आप ठीक हैं? उन्हें मदद की जरूरत है।" वहीं इशिता अरुण ने कहा, "अनुज, आप ठीक हैं? कृपया हमें अपडेट करें। आपकी सुरक्षा के लिए प्रार्थना कर रहे हैं और हमें इस व्यक्ति की पहचान करनी चाहिए।"
अनुज सचदेवा अक्सर भारतीय नस्ल के कुत्तों और स्ट्रीट डॉग्स के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए जाने जाते हैं। वह अपने पालतू कुत्ते सिंबा के साथ अक्सर दिखाई देते हैं और कुत्तों को गोद लेने और जिम्मेदार देखभाल को बढ़ावा देते रहते हैं।
